Uncategorized

बिजराभाठा में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन , कथा सुनकर भाव-विभोर हो रहे श्रोतागण

चैतमा – समीपस्थ ग्राम बिजराभाठा में स्व. श्री जुलाब सिंह के वार्षिक श्राद्ध एवं पुण्य स्मृति में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ठाकुर परिवार द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री मद भागवत कथा के व्यास पीठ पर विद्वान कथा वाचक पंडित श्याम दुबे चैतमा वाले विराजित होकर अपनी ओजस्वी वाणी से श्रोताओं को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान करा रहे हैं। पहले दिन कलश शोभायात्रा और देव प्रतिष्ठा से कथा का शुभारंभ हुआ। उन्होंने श्रोताओं को तीसरे प्रह्लाद एवं नरसिंग अवतार की कथा सुनाई। तीसरे दिन पंडित जागेश्वर अवस्थी , मुख्य पुजारी एवं प्रबंधक भैरो बाबा मंदिर रतनपुर से कथा सुनने पहुचे, कथा का समय सुबह 10 से 12 एवं शाम 4 बजे से हरि इच्छा तक है उक्त संगीत मय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में ग्राम बिजरा भाठा समेत अन्य जगहों से भी बड़ी संख्या में श्रोतागण कथा का रसपान करने पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से परिवार के वरिष्ठ हरिप्रताप सिंह, शालनी सिंह ,डॉ चंद्रकिरण सिंह,डॉ कृष्णभान सिंह,श्रीमती पीली बाई, सहित पूरा ठाकुर परिवार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। उक्ताशय की जानकारी देते हरिप्रताप सिंह ने बताया की श्रीमद्भागवत कथा सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो रहे है।

Related Articles

Back to top button