भिलाई तीन निगम कराने जा रही है चार सड़कों का कायाकल्प इंजीनियरिंग पार्क तक बनेगी नई सड़क तो चरोदा के काली मंदिर से उमदा वाली सड़क की बढेगी चौड़ाई
भिलाई। भिलाई-चरोदा नगर निगम ने मुख्यमंत्री के शहर की गरिमा के अनुरूप विकास की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है। आने वाले दिनों में गौरव पथ सहित चार उत्कृष्ट सड़कों के निर्माण से यह दिखने लगेगा। भिलाई-3 के बिजली नगर से एकता नगर मुक्तिधाम होकर इंजीनियरिंग पार्क तक नई सड़क बनेगी। वहीं चरोदा के काली मंदिर से उमदा होकर ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाली सड़क की चौड़ाई बढऩे से भारी वाहनों को एक नया विकल्प मिलने लगेगा। इसी तरह गौरव पथ में ऐश्वर्या गैस एजेंसी से विश्व बैंक कालोनी तक बनी माडल रोड का विस्तार कर बिजली नगर से इंजीनियरिंग पार्क तक नई बनने वाली सड़क से जोडऩे की तैयारी पूरी कर ली गई है।
आने वाले दिनों में भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र में नई और पुरानी सड़कों को बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी। भविष्य के मद्देनजर एक नई सड़क का निर्माण भिलाई-3 के बिजली नगर से औद्योगिक क्षेत्र में बनी इंजीनियरिंग पार्क के बीच किया जाना तय हो गया है। इसके अलावा तीन पुरानी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाकर उसे भारी वाहनों के चलने लायक बनाया जाना है। इससे फोरलेन सड़क पर दबाव काफी कम होने के साथ ही भिलाई-चरोदा को एक विकसित शहर की पहचान मिलेगी। इन चार सड़कों के निर्माण के लिए 69 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
नई सड़क का निर्माण बिजली नगर कालोनी से एकता नगरए मुक्तिधाम होकर इंजीनियरिंग पार्क तक 2ण्5 किमी लंबाई में बनेगी। इसकी चौड़ाई 10 मीटर रहेगी और लागत 17 करोड़ आएगी। फोरलेन पर भिलाई.3 रेलवे स्टेशन वाली सड़क के पास से इसका निर्माण बिजली नगर कालोनी होकर किए जाने से औद्योगिक क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट नगर आने जाने वाले भारी वाहनों को सड़क का एक अतिरिक्त विकल्प मिलने लगेगा। वहीं एकता नगर और विश्व बैंक कालोनी के निवासियों को फोरलेन से नजदीकी जुड़ाव मिलेगा।
चरोदा में पंचशील नगर और पदुम नगर के बीच फोरलेन से काली मंदिर होकर सरकारी शराब दुकान के रास्ते उमदा तक बनी सड़क का भी 15 करोड़ की लागत से उन्नयन किया जा रहा है। इस सड़क की चौड़ाई 15 मीटर रहेगी। करीब 3ण्5 किमी लंबाई में बनने वाली इस सड़क से चरोदा का औद्योगिक क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट नगर का सीधा और बेहतर जुड़ाव बन जाने से भारी वाहन के साथ साथ छोटे स्थानीय वाहन चालकों को भी फायदा मिलेगा।
फोरलेन पर सिरसा गेट चौक से उमदा के त्रिसंगम चौक तक 3.5 किमी दायरे में बनी गौरव पथ का उन्नयन भी प्रगति पर है। इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 15 मीटर करने के साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही को देखते हुए मजबूती पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए शासन ने 19 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस सड़क से औद्योगिक क्षेत्र और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भारी वाहनों की आवाजाही होती है। बिजली नगर और काली मंदिर से नई सड़क बनने से न केवल फोरलेन बल्कि गौरव पथ पर भी दबाव कम होने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।
चौथी सड़क गौरव पथ में ऐश्वर्या गैस एजेंसी के पास से विश्व बैंक कालोनी होकर एकता नगर मुक्तिधाम तक 2.5 किमी लंबाई और 10 मीटर चौड़ाई में बन रही है। इसमें 4 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति के साथ कुल 14 करोड़ रुपए का खर्च आ रहा है। अभी ऐश्वर्या गैस एजेंसी से विश्व बैंक कालोनी तक इस सड़क को माडल रोड बनाया गया है। विश्व बैंक कालोनी से एकता नगर के पास यह सड़क बिजली नगर से इंजीनियरिंग पार्क तक बनने वाली नई सड़क से जुड़ेगी।
भिलाई-चरोदा की बदलेगी तस्वीर:कोसरे
महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि गौरव पथ सहित दो अन्य सड़कों का उन्नयन और एक नई सड़क बनने से भिलाई-चरोदा की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में विकास की गति लगातार तेज बनी हुई है। इससे भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र भला कैसे अछूता रह सकता है। बिजली नगर से इंजीनियरिंग पार्क तक नई तथा काली मंदिर के सामने वाली पुरानी सड़क के उन्नयन से ट्रांसपोर्ट नगर और औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव पथ के अलावा आवाजाही के दो नए सड़कों का विकल्प मिलेगा।