खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कंपनी के अंदर घुसकर चोरी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस धर दबोचा

भिलाई / कंपनी के अंदर घुसकर चोरी करने वाले तीन लोगो को खुर्सीपार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दरअसल उमरपोटी निवासी नितेश गढपाण्डे ने खुर्सीपार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उसकी कंपनी में चोरी हुई है, वो जब सुबह 8 बजे कंपनी पहुची तो मेन गेट का ताला टुटा हुआ मिला, अन्दर जाकर देखा तो ब्रेकर सीजल, ट्रक जैक, ब्रेकर पिस्टन, ब्रेकर ब्लाक जिसकी कीमत तक़रीबन कीमती 5 लाख रूपये है चोरी हो गया था । पुलिस ने मामला दर्ज उच्च अधिकारीयों के निर्देशन में जांच प्रारंभ की और  कंपनी के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा का फूटेज खगालने पर फूटेज मे तीन व्यक्ति कंपनी के घुसकर अंदर से मशीनरी पार्टस को बाहर ले जाते दिखाई दे रहे है। चूकि सीसीटीवी कैमरा दुर लगे होने से मे साफ साफ दिखाई नही दे रहा था । जिससे पूलिस को आरोपियो को पहचान पाने मे काफी दिक्कते आने लगी उक्त तीनो आरोपियो के पहचान हेतु मुखबीर एवं संदेहीयो से फोटो दिखाकर पूछताछ किया गया जिसमे से एक व्यक्ति का पहचान सलमान उर्फ भिण्डी निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार के रूप मे हुई। आरोपी सलमान खान पहचान हेतु मुखबीर एवं संदेहीयो से फोटो दिखाकर पूछताछ किया गया जिसमे से एक व्यक्ति का पहचान सलमान उर्फ भिण्डी निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार के रूप मे हुई। आरोपी सलमान खान उर्फ भिण्डी को काली मंदिर के पीछे मछली मार्केट से गिरफ्तार किया गया जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपने सार्थी विवेक उर्फ मोटा, चंदन उफ कलल्‍्लू के साथ चोरी कर मशीनरी पार्टस को मूच्छू कबाडी के पास 14,000 रूपये मे बेचना बताया। तत्काल खुर्सीपार पुलिस अन्य आरोपीगण विवेक उर्फ मोटा, चंदन उर्फ कल्लू , महेन्द्र साहनी उर्फ मूच्छू , सभी निवासी मछली मार्केट खुर्सीपार तथा ज्वाला सिंग निवासी वैशाली नगर सुपेला को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया ।

चोरी के माल खरीदने वाले 2 कबाडी व्यवसायी गिरफ्तार | चोरी गये मशीनरी पार्ट्स 5 लाख के उपर मशरूका बरामद | घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा वाहन, इलेक्ट्रानिक तराजू एवं नगदी रकम 7,700 रूपये जप्त किया गया है। बदमाशो के विरूद्ध खुर्सीपार थाने मे पूर्व मे चोरी के कई मामले पंजीबद्ध है।

आरोपियो के कब्जे से चोरी गये मशीनरी पार्टस कीमती 4 लाख 95 हजार रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त नीले रंग का एक्टिवा वाहन कीमती 30,000 रूपये एवं नगदी रकम 7,700 रूपये बरामद किया गया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 457,380,411,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अपार दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक सतीश साहू, आरक्षक राकेश चौधरी, 0 प्रकाश, सुभाष चंद की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button