करोली, राजस्थान की साम्प्रदायिक हिन्सा वहां के सरकार की असफलता है-धर्मान्सद पं. आनंद उपाध्याय
करोली, राजस्थान की साम्प्रदायिक हिन्सा वहां के सरकार की असफलता है-धर्मान्सद पं. आनंद उपाध्याय
कवर्धा. सनातन वैदिक हिन्दू परमधर्मसंसद 1008 के कवर्धा संसदीय क्षेत्र के “धर्मान्सद” पं. आनंद उपाध्याय ने कहा कि राजस्थान के करोली में सनातन हिन्दू नव वर्ष मना रहे हिन्दूओं की रैली पर वहां के दूषित मानसिकता वाले लोगों के द्वारा पत्थर से हमला किया गया दुकानों में आग लगाई गई वहां साम्प्रदायिक हिन्सा भड़क गई है। ये आश्चर्य की बात है कि सरकार को इस हमले की जानकारी नही हो पाई सरकार इस षडयंत्र को जान नहीं पाई और हिन्दूओं की नव वर्ष परम पावन नवरात्रि की रैली जुलूस मे छतों से पत्थरों से हमला कर दिया गया है। इससे ये स्पष्ट है कि वहां का सरकारी तंत्र असफल हो रहा है सरकार का खुफिया तंत्र असफल हो रहा है। ऐसा है तो वहा कि सरकार शासन करने के योग्य नही है। और यदि सरकार इसे जानती थी और नही रोक पाई या नही रोकी तो ये अत्यंत गंभीर व भयावह स्थिति है दोनो ही स्थिति में ये सरकार की नाकामी है सरकार की अयोग्यता है।
इस साम्प्रदायिक हमले के पिछे जिन जिन लोगों का हाथ है जो षडयंत्रकारी हैं उन तक भी पहुंचना अति आवश्यक है नही तो समाज मे भय का वातावरण होगा और ऐसे समाज को अशांत करने वाले लोग समाज में अशांति फैलाते रहेन्गे जिससे राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को खतरा हो सकता है। इस षडयंत्र में शामिल लोगों का पता लगाकर दोषियों को कठोर दण्ड देना चाहिए। जिससे समाज मे शांति की स्थापना हो सके। हिन्दुओं के जुलूस पर इस तरह का प्राण घातक हमला बहुत ही भयानक मानसिकता का परिचय देता है। ऐसी मानसिकता को समाप्त नहीं किया गया और कठोर दण्ड नही दिया गया तो ये एक दिन देश के एकता अखण्डता के लिए सामाजिक शांति और एकता के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए हम परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अनंत श्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित और दण्डी स्वामी 1008 श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा संचालित “सनातन वैदिक हिन्दू परमधर्मसंसद् 1008” के द्वारा मांग करते है कि इस घटना के पिछे के षडयंत्र की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों को कठोर सजा दी जाय और ऐसी व्यवस्था बनाये जिससे ऐसी घटना दोबारा न हो।
धर्मान्सद पं. आनंद उपाध्याय कवर्धा संसदीय क्षेत्र मो. 9406350220