कवर्धाछत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

बोड़ला। शासकीय हाई स्कूल बैरख में जल के प्रति जागरूक रैली विद्यार्थियों को फोक नदी में जल के महत्व को बताया।

बोड़ला। 22मार्च2022 को वनांचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख में शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा गाँव में रैली के माध्यम से जल के प्रति जागरूकता, नारे के साथ ” जल है तो, कल है ” के साथ गाँव के फोक नदी में जा कर सफाई कर, विद्यार्थियों एवं लोगों को जल दिवस के महत्व को बताया । संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि जल दिवस मनाए जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा साल 1992 में ब्राजील के रियो द जेनेरियो में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में की गई थी ।पहला विश्व जल दिवस 22 मार्च 1993 को मनाया गया । व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण और और रख रखाव को लेकर दुनिया भरके लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है ।सही मायने में यह दिन जल के महत्व को जानने, समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है।व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा कि पानी बचाया जा सकता है, लेकिन बनाया नहीं जा सकता । इसलिए इसलिए इसका उपयोग आवश्यकता के अनुरूप ही करें । प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा ने बताया कि भविष्य के लिए जल संरक्षण के लिए नदी नाले की सुरक्षा आवश्यक है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए,जल दिवस के अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button