छत्तीसगढ़

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र क्रमांक 73 के लिए जिला पंचायत सभापति और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी विप्लव साहू ने सबसे पहले नामांकन भरा For Khairagarh assembly by-election constituency number 73, District Panchayat Chairman and Democratic Party candidate Viplav Sahu filed his nomination first.

Big breaking News…..
राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र क्रमांक 73 के लिए जिला पंचायत सभापति और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी विप्लव साहू ने सबसे पहले नामांकन भरा।

 

खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा में आज विप्लव साहू द्वारा अपने प्रस्तावकों और लगभग 50 से ज्यादा समर्थकों के साथ आज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया गया। विप्लव साहू डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं जिनका चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग मे डायमंड (हीरा) निशान पंजीकृत है। खैरागढ़ विधान सभा उपचुनाव में गत 2 महीनों से जनता और युवाओं के बीच जाकर जनसंपर्क और सर्वेक्षण के बाद अपने आप को जनता के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया है।यह देखना दिलचस्प होगा कि शिक्षित और उन्नती के चाहने वाले युवाओं के बीच लोकप्रिय विप्लव साहू कॉंग्रेस, भाजपा, जोगी कॉंग्रेस, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बीच कैसा मुकाबला होता है!

Related Articles

Back to top button