जांजगीर

बालिकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पी एन एस महाविद्यालय की मोना केंवट ने दी

बिलासपुर – महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना की टीम की अन्य पदाधिकारी बहनों ने शासकीय बालगृह बालिका बिलासपुर की बालिकाओं के हाथों से निर्मित हर्बल गुलाल जो कि खाने के पदार्थों ,हल्दी का उपयोग कर यहाँ निवासरत बालिकाओं के हाथों से बनाई गई हैं, इन बालिकाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पी एन एस महाविद्यालय की मोना केंवट ने दे कर ये रंग बिरंगी गुलाल बनाकर 3दिवसीय शिविर लगाकर सेल करने का कार्य किया जा रहा है जो अति सराहनीय कार्य हैं महिला जागृति समूह की महिलाओं के द्वारा ये गुलाल खरीदी जा रही हैं आज इसी कड़ी में महिला जागृति समूह की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना,सुनीता चावला,बिंदु सिंह,संध्या तिवारी,माण्डवी नामदेव,निशा सोनी ,सोंटी,इत्यादि बहनो ने आज गुलाल खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित किया साथ ही बालगृह की अधीक्षिका ममता तिवारी जी को ज्योति सक्सेना जी ने महिला जागृति समूह का स्मृति चिन्ह भेंट करके होली की शुभकामनाएं प्रेषित की ओर आगे भी समूह की ओर से इन बालिकाओं की मदद के लिए आगे आने की बात कही गयी

Related Articles

Back to top button