छत्तीसगढ़

धोबघटटी राशन दुकानदार मृतकों को रात के राशन वितरण किया है शिकायत किये ग्रामीण Dhobaghatti ration shopkeepers have distributed night ration to the dead, the villagers complained

धोबघटटी राशन दुकानदार मृतकों को रात के राशन वितरण किया है शिकायत किये ग्रामीण

 

पंडरिया के समिप ग्राम पंचायत धोबघटटी के खाद्य सुरक्षा सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य दूकान धोबघटटी द्वारा मनमानी का हद पार करते हुए भृष्ट्राचार का चरनसिमा पार कर दिया है ! शिकायत कर्ता ने अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया को अपने शिकायत में कहा है जो ब्यक्ति मर गये है उन्हें रात को बुलाकर राशन दूकान धोबघटटी में राशन प्रदान किया गया है ! जिसकी जांच की मांग धोबघटटी के ग्रामीण ने किया है ! पर ग्रामीणों ने आश्चर्य किया है शिकायत के इतने दिनों बाद भी जांच नही होना दूकानदारो का भृष्ट्राचार में बढ़ावा देना प्रतीत होता है ! जबकि शिकायत दिए दो हफ्ते से भी ज्यादा हों गया है शिकायत कर्ता ग्रामीणों ने बताया है जांच व कार्यवाही नहीं हुई तो माननीय मंत्री मोहम्मद अकबर जी से मिलकर मामले को अवगत कराया जाएगा और अधिकारीयों के मिलीभगत पर भी शिकायत की जायेगी !

Related Articles

Back to top button