मुंगेली

युवाओं और महिलाओं के साथ सरकार ने किया छल : जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू

युवाओं और महिलाओं के साथ सरकार ने किया छल : जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू

कान्हा जायसवाल
मुंगेली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश किये गए बजट को लेकर जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट प्रदेशवासियों को गुमराह करने वाला है। छग सरकार ने चुनाव से पहले कई बड़े-बड़े वादे किये थे लेकिन राज्य सरकार उन वादों पर अमल करना तो दूर विगत तीन वर्षों में उन विषयों पर चर्चा करने से भी घबरा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में आगामी
वर्षों में छत्तीसगढ़ के भविष्य निर्माण हेतु कोई दूरदर्शिता व लक्ष्य दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने के लिए गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाई थी, लेकिन इसके विपरीत प्रदेश में शराबबंदी तो दूर अब शासन यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खोलने के लिए ठिकाने खोज रही है जो की निंदनीय है। शराब की वजह से महिलाओं पर हो रहे हिंसा और परिवारों में बढ़ते क्लेश को देखते
हुए प्रदेश में महिलाओं ने कांग्रेस पर भरोसा रखकर अपना वोट दिया था लेकिन तीन वर्षों में शराबबंदी के नाम पर महिला को आश्वासन दिया जाना उनक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की 2022 का बजट आम जनता के साथ विश्वासघात, छलावा किया गया है, ना युवाओं को 2500 रुपये महीना का भत्ता मिला,ना जिक्र किया है।

फ़ोटो,,,

Related Articles

Back to top button