छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
ख्वाजा गरीब नवाज का लंगर आज

भिलाई। ख्वाज गरीब नवाज अजमेर शरीफ के उर्स के मुबारक मौके पर आम लंगर सेक्टर-7 में एक मार्च को स्ट्रीट 25-26 के मैदान में मेंटनेंस आफिस के पीछे ट्रांसफार्मर के पास दोपहर एक बजे से रखा गया है। आशिकाने गरीब नवाज सेक्टर-7 की ओर से इस लंगर में फातिहाख्वानी के लिए हजरत अल्लामा मौलाना गुलाम मोहियुद्दीन दारूल उलूम सरकार आला हजरत मौजूद रहेंगे। मौलान गुलाम मोहियुद्दीन इस दौरान अपनी तकरीर में ख्वाजा गरीब नवाज की हालाते जिंदगी पर रोशनी भी डालेंगे। कमेटी ने लंगर में ज्यादा से ज्यादा लोगों से मौजूदगी की अपील की है।