बलवीर ने बनाया ,सी एस सी बाल विद्यालय डिजिटल स्कूल ,दिनदयाल कलोनी मंगला बिलासपुर में बड़ा “The wish for a child” म्यूरल वाॅल पेंटिंग।Balveer made big “The wish for a child” mural wall painting at CSC Bal Vidyalaya Digital School, Dindayal Colony, Mangala Bilaspur.

बलवीर ने बनाया ,सी एस सी बाल विद्यालय डिजिटल स्कूल ,दिनदयाल कलोनी मंगला बिलासपुर में बड़ा “The wish for a child” म्यूरल वाॅल पेंटिंग।
कवर्धा छत्तीसगढ़
इस पेंटिंग को बनाने का एक बड़ा डिजिटल कारण हैं।इस पेंटिंग में दिख रहे दोनों लड़कियों की कहानी बयां कर रही हैं, एक लड़की जो बड़ा बड़ा पथरो में बैठ कर निचे बैठी किताब पड़ती आसमान की वो चांद को देख रही हैं ,वो इस लिए कि इस चांद में जाने के लिए हमारे भारत कितना मेहनत किया था। और कर रहे हैं ,न जाने क्या हैं। इस चांद में सोच रही हैं, पढ़ने वाली आसमान को देख रही लड़की। और पत्थर पर बैठी लड़की इस शिक्षा से बिल्कुल भिन्न हैं। क्योंकि ये लड़की इस दुनिया से अंजान हैं , इसी लिए अजिब तरिका से उस निचे बैठी लड़की को देख रही हैं।
और इस पेंटिंग का नाम है” the wish for a child “15×20 इस पेंटिंग को राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी और मनीष दुबे मसरूम विशेषज्ञ ने मिल कर बनाया है। सी एस सी बाल विद्यालय दिनदयाल कलोनी मंगला बिलासपुर के डारेक्टर श्री मनोज सिंह जी ने बनवाया है। और हम सब मिलकर एक संकल्प लिया है कि इस स्कूल के बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं अपितु पुरे विश्व स्तरीय में पहिचान दिलाने में एक भी कंजुसी नहीं करेंगे ।