छत्तीसगढ़

IPS गुरुकुल महाविद्यालय बेलटुकरी गनियारी के छात्र सूर्यकिरण एवं रामनरेश सिंह तिरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर Surya Kiran and Ramnaresh Singh, students of IPS Gurukul College, Beltukri Ganiyari, stood first in the national competition.

IPS गुरुकुल महाविद्यालय बेलटुकरी गनियारी के छात्र सूर्यकिरण एवं रामनरेश सिंह तिरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर

बिलासपुर 28/02/2022

 

 

आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय बिलटुकरी, गनियारी के होनहार छात्र सूर्यकिरण BCom एवं रामनरेश सिंह बीए के छात्र अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर तिरंदाजी राष्ट्रीय प्रतियोगिता चंडीगढ़ पंजाब मोहाली विश्वविद्यालय में 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय की ओर से शामिल होकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
आईपीएस गुरुकुल महाविद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्रो के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर इन्हें बधाई शुभकामनाएं दिए।
साथी निकाय अध्यक्ष आदरणीय राकेश तिवारी जी,
सचिव आदरणीय डॉ तिवारी जी, सहसचिव आदरणीय ऋषि केसरी जी,
प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना जी, महाविद्यालय प्रभारी श्री कौशल साहेब गुप्ता,
वरिष्ठ अध्यापक सुश्री नेहा सिंह, श्री डेविड अनंत, श्री रामविलास सोनी, सुश्री प्रिया तिवारी
आदि के द्वारा शुभकामनाएं बधाई दिया गया।

उक्त जानकारी IPS महाविद्यालय प्रभारी
कौशल साहेब गुप्ताजी के द्वारा दिया गया।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button