देश दुनिया

इनसे इंस्पायर होकर GOLD पहनते थे बप्पी दा,, छोड़ गए हैं इतनी दौलत

इनसे इंस्पायर होकर GOLD पहनते थे बप्पी दा,, छोड़ गए हैं इतनी दौलत

बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी का 69 की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार थे जिसके चलते अस्पताल में भर्ती थे। बप्पी दा ने तकरीबन 48 साल तक अपने बेहतरीन गानों के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाई। वह अपने धमाकेदार गानों के लिए तो चर्चा में रहते ही थे इसके अलावा बप्पी दा अपने एक शौक के कारण भी मशहूर थे।
बप्पी दा ने कहा था कि वह अमेरिकन स्टार एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे। एल्विस को उन्होंने हर परफॉरमेंस के दौरान सोने की चेन पहने देखा था। तब बप्पी अपने स्ट्रगलिंग दौर में थे और उन्होंने ठान लिया था कि जब वह कामयाब होंगे तो वो भी खूब सारा सोना पहनेंगे। जब वो कामयाब हुए तो उन्होंने ऐसा ही किया और इतना सोना पहना कि उन्हें इंडिया का गोल्ड मैन कहा जाने लगा। इसके अलावा बप्पी लहरी ने खुद ढेर सारा सोना पहनने के पीछे की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि, सोना मेरे लिए लकी है।
वैसे अगर आप सोच रहे हों कि बप्पी लहरी कितना सोना पहनकर चलते थे, तो इसका जवाब भी उन्होंने दिया हुआ है। 2014 में बप्पी लहरी ने चुनाव लड़ा था। उस दौरान उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ही दी थी। जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा के पास 754 ग्राम सोना है और 4.62 ग्राम चांदी। फिलहाल सोने का भाव 51 हजार रुपए है, जिसके अनुसार बप्पी दा के पास लगभग 40 लाख रुपए का सोना- चांदी मौजूद है। कुल संपत्ति की बात करें तो बप्पी दा 20 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे।
बप्पी ने साथ में यह भी बताया था कि उनके पास गोल्ड की जूलरी में सबकुछ है। उन्होंने एक इंटरव्यू ने कहा था कि गोल्ड मैन कहलाने पर गर्व है सोना मेरे लिए लकी है मेरे गाने तब हिट हुए जब मैंने सोना पहनना शुरू किया।
बता दें बप्पी लहरी को डिस्को डांसर, नमक हलाल, हिम्मतवाला और शराबी जैसी फिल्मों में गाने के लिए जाना जाता था। इसके अलावा बप्पी दा ने अरे प्यार कर ले और ऊह ला ला जैसे गानों और कई पुराने गानों को री-क्रिएट करने के लिए भी जाना जाता था। उन्होंने तकरीबन 500 फिल्मों में 5000 से ज्यादा गाने कंपोज किए और गाए भी थे

Related Articles

Back to top button