*ग्राम सल्धा में आमजन के शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन*
*(शिकायत निराकरण के साथ – साथ आमजन को सायबर ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों से बचने हेतु दिया सुझाव)*
बेमेतरा:- माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक (DGP) महोदय के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) महोदय ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम सल्धा में आमजन के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 13.02.2022 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेमेतरा क्षेत्र अंतर्गत थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम सल्धा में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ। जिनके समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था, उनका समाधान तत्काल किया गया । तथा कुछ शिकायत अन्य विभाग संबंधित होने से शिकायत अवेदन को उचित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा ग्रामवासियों को साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया की आजकल तेजी से हो रहे एटीएम फ्रॉड से बचने की सख्त जरूरत है ग्रामीण जनता भोली – भाली होती है और इसी का फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने वाले लोग ग्रामीणों को अपने निशाना बनाते हैं साथ ही कहा कि राशि दुगनी करने के नाम पर गांव में घूम रहे बिचौलियों से भी बचने की बहुत जरूरत है अपनी जीवन की जमा पूंजी को ऐसे अपराधियों के पास जाने से बचाने के लिए आपको भी जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें । साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। जनदर्शन/जनचौपाल लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना है।
एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। सायबर फ्राड होने पर 155260 डायल करने बताया गया। तथा महिला एवं बालक/बालिकाओ पर होने वाले अपराधो के बारे में बताकर उनके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया ने ग्रामवासियों को बताया कि यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सके। आपका जीवन अमूल्य है। विभिन्न पारिवारिक कार्यक्रमों में हम खर्च करते है, परंतु एक कम कीमत के हेलमेट को लेने एवं धारण करने हेतु काफी सोच-विचार करते है एवं नहीं लेते है, जो उचित नहीं है। किसी प्रकार के वाद विवाद से बचकर हेलमेट खरीदें एवं उसे धारण करें। आपका परिवार आपके आने की राह देखता है, उसका ध्यान रखे।
साथ ही कहा कि इसी तरह से जागरूक रहने पर हम आसानी से अपराधों को रोक सकते हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सल्धा के ग्राम वासियो एवं आसपास के ग्रामो से आये वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्राम सरपंच, पंच, कोटवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकगण नंदलाल शर्मा, सहदेव साहू, अंगद साहू, रघुनंदन तिवारी, सुरेश शर्मा, भवानी साहू, ग्राम सल्धा सरपंच श्रीमती बेदिन बाई साहू, पंच बैदेही तिवारी एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव, फिरोज साहू, मनीष मिश्रा, राजेश ध्रुव एवं थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहे।