आज सेे सत्तीचौरा मंदिर में नवरात्र व वार्षिकोत्सव एक साथ, तैयारियां पूर्ण

दुर्ग। श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व एवं मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। 6 अप्रेल से 14 अप्रेल तक यहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। आयोजन में प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से धर्मप्रेमियों द्वारा सपरिवार उपस्थित होकर अपने हाथों से माता जी का विभिन्न अषोधियों, वस्तु, फल, मिष्ठान, दूध दही, एवं विभिन्न नदियों के जल से महाअभिषेक किया जाएगा। दोपहर 12 बजे प्रतिदिन कन्या भोज होगा। जिसमें प्रतिदिन 0 वर्ष से लेकर 10 वर्ष की छोटी छोटी कन्या माताओं को विभिन्न समाजों की महिला मंडल द्वारा कन्या पूजन करके कन्या भोज कराया जाएगा। समिति के बंटी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में दिनाँक 10 अप्रेल पँचमी के अवसर पर 108 पूजा की थाल एवं 108 दीपों से माता जी की महाआरती की जाएगी। 11 अप्रेल को दोपहर 1 बजे से माँ राणी सती जी का मंगलपाठ किया जाएगा। जिसमें भजन सम्राट अभिजीत जोशी एवं ग्रुप राजनांदगांव द्वारा संगीतमय भजनों के साथ राणी सती माता का मंगलपाठ किया जाएगा। 12 अप्रेैल को माता जी की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें माता जी को पालकी में बैठाकर धर्मप्रेमी पालकी अपने कंधों में उठाकर नगर भ्रमण करायेंगे, पालकी यात्रा में जगह जगह फूलों की वर्षा की जाएगी, ज्ञात हो कि दुर्ग शहर के एकमात्र सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर से माता जी की पालकी यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है जिसमें हजारों धर्मप्रेमी उपस्थित होकर यह लाभ उठाते है। 13 अप्रेल को दोपहर 12 बजे माता जी को 56 भोग प्रसादी चढ़ाई जावेगी, संध्या 7 बजे माता जी का विशेष श्रृंगार एवं 56 भोग की आकर्षित साज सज्जा करके सुंदर झांकी सजाई जावेगी, रात्रि 8 बजे से हवन, पूर्णहौती, आरती की जावेगों, ततपश्चात 56 भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 14 अप्रेल को दोपहर 3 बजे ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्मप्रेमियों द्वारा चैत्र नवरात्र पर्व में माँ दुर्गा मंदिर में 500 ज्योति कलश स्थापित की जा रही है। मां दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग के 9वे वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष साज सज्जा की गई है। जिसमें कलकत्ता के कलाकारों द्वारा फूलों की विशेष साज-सज्जा के साथ ही साथ प्रशिद्ध लाइट डेकोरेशन से आकर्षित लाइट की साज-सज्जा की गई है।