देश दुनिया

Covid-19: बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 50 हज़ार नए केस, 804 मरीजों की मौत Covid-19: 50 thousand new cases of corona came in the last 24 hours, 804 patients died

नई दिल्ली. कोरोना की तीसरी लहर अब लगभग थम सी गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर से कोरोना के 50,407  नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 804 लोगों की मौत हुई. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 3.48 फीसदी हो गई है.

 

केरल में कोरोना
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 16,012 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,81,063 हो गई है. इससे पहले केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,420 नये मामले सामने आए थे. राज्य में 431 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,626 हो गई. मौत के नये मामलों में 251 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 214 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 27 मरीजों की मौत हुई.

महाराष्ट्र में कोरोना
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5455 नये मामले सामने आये जो कल की अपेक्षा करीब 700 कम है. नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,35,088 हो गयी. राज्य में महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हुयी है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ कर 143355 पर पहुंच गयी है. प्रदेश में 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,26,868 हो गयी है.

 

दिल्ली में कोरोना
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 977 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि राजधानी में संक्रमण दर घटकर 1.73 प्रतिशत रह गयी है. राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की संख्या बढ़कर 18,49,596 हो गयी है जबकि मृतक संख्या 26,047 पर पहुंच गयी है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1104 नये मामले सामने आये थे जबकि 12 लोगों की मौत हो गयी थी. राजधानी में कल संक्रमण दर 2.09 फीसदी था.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button