विधायक वोरा ने कलेक्टर से चर्चा कर कहा, शहर विकास की सभी योजनाओं की आप स्वयं करें समीक्षा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से दुर्ग शहर के विकास कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं में तेजी लाने के लिए विभागीय कार्यों की समीक्षा करने कहा है। वोरा ने कहा है कि जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य, ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट योजना सहित शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा होनी चाहिए ताकि विभागीय कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके। वोरा ने ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट योजना में रेलवे की भूमि से संबंधित मामले को सुलझाने के लिए आवश्यक पहल करने कलेक्टर से कहा है। वोरा ने कहा कि इस योजना के तहत डीएमएफ मद से डेढ़ करोड़ रुपए स्वीकृत करने की मांग नगर निगम ने की है। इसकी स्वीकृति मिलने पर पिकनिक स्पॉट निर्माण में तेजी आएगी। कलेक्टर ने इन दोनों मुद्दों पर सहमति जताई है।
गौरतलब है कि ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट पर गार्डन विकसित करने की योजना बनाई गई है। प्रस्तावित गार्डन का कुछ हिस्सा रेलवे की भूमि में आ रहा है। यहां किसी भी तरह के निर्माण या विकास कार्य करने के लिए रेलवे अधिकारी तैयार नहीं हैं। इस संबंध में प्रारंभिक चर्चा में रेलवे ने उक्त भूमि पर गार्डन निर्माण न करने कहा है। विधायक वोरा ने इसी मामले में कलेक्टर से उचित पहल कर विवाद सुलझाने कहा है।