ऐसे लड़कों का प्रपोजल रिजेक्ट कर देती है लड़कियां, आगे नहीं बढ़ती बात Girls reject the proposal of such boys, the matter does not move forward

वैलेंटाइन डे प्यार मोहब्बत वाला दिन होता है. वैलेंटाइन डे से पहले वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक में अलग-अलग दिन को खास तरह से सेलिब्रेट किया जाता है. आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे हैं. आज लड़के उस लड़की को प्रपोज करते हैं जिसे वो प्यार करते हैं. अपना इजहार-ए-इश्क करने के लिए आज लड़के पूरी तैयारी में रहते हैं. आपको बता दें कि लड़की को अगर लड़के में कुछ बात दिख जाए जैसे वो अपने पार्टनर में चाहती है तो वह झट से मान जाती है.
लेकिन लड़कों में कुछ ऐसी आदतें भी होती है, जिसे लड़कियां बिल्कुल पसंद नहीं करती. ऐसे लड़कों का प्रपोजल वो तुरंत रिजेक्ट कर देती है. इसलिए अगर आज आप भी प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान से ये जरूरी बातें.
तारीफ न करना- हर लड़की चाहती है कि कोई उसका बॉयफ्रेंड उसकी तारीफ करे. फिर चाहे आप कितनी बार भी मिले लेकिन तारीफ करना न भूलें.
साफ-सफाई का ध्यान न रखना-अगर आपके शरीर से बदबू आती हो तो पहले ही समझ से कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट है. इसलिए किसी भी लड़की से मिलने से पहले नहा धोकर जाएं और परफ्यूम लगाना न भूलें.
केयरिंग न करना- लड़कियों को ऐसे लड़के बिल्कुल पसंद नहीं आते उनकी परवाह न करें. इस चीज को हर लड़की पहली मुलाकात में ही भांप लेती है. इसलिे दिखावे के लिए नहीं बल्कि दिल से लड़कियों की केयर करें.
सिर्फ अपने बारे में सोचना- ऐसे लड़कों को लड़किया कभी पसंद नहीं करती जो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. मतलबी स्वभाव के लड़कों का प्रपोजल लड़किया तुरंत रिजेक्ट कर देती हैं. इसलिए बातें करते वक्त उन्हें भी बोलने का मौका दें. बैठते वक्त पहले लड़कियों को सीट ऑफर करें और खाना ऑर्डर करने वक्त उनकी भी पसंद पूछे. ये छोटी छोटी बातें आपको परफेक्ट बनाती हैं.