छत्तीसगढ़

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी से खटई सड़क वर्षों पुरानी सड़क हाल बेहाल बरसात में पैदल चलने लायक भी नहीं

नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी से खटई सड़क वर्षों पुरानी सड़क हाल बेहाल बरसात में पैदल चलने लायक भी नहीं

सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा@ संबलपुर ग्राम जैतपुरी से खटई चाका पेंड्रा मेन रोड मुंगेली रायपुर को जोड़ने वाली सड़क की हालत बहुत ही खराब हो गई है ग्राम जैतपुरी की पहुंच मार्ग की हालत बहुत ही खराब हो गई है बारिश के बाद अब चलने लायक भी नहीं है इस पर शासन प्रशासन का भी नहीं है ध्यान जो मार्ग जैतपुरी से खटई मेन रोड में पहुंचती है ग्रामीणों का कहना है कि उस रोड में गर्मियों के दिनों में 1000हजारों बड़े वाहन और बाइक व लोग चलते हैं बरसात के दिनों में रोड इतना खराब हो जाता है कि ग्रामीणों को और आसपास के लोगों को घूमकर जाना पड़ता है बरसात होने पर परेशानियां उठानी

 

पड़ती है और सबसे अहम बात यह है कि खटई से चाकापेंड्रा जाने के लिए संबलपुर होते हुए 8 किलोमीटर की सफर तय करना पड़ता है जबकि जैतपुरी से सिर्फ 2 किलोमीटर खटई की दूरी है और जैतपुरी से चाकापेंड्रा की दूरी 4 किलोमीटर है और बरसात होने के कारण जैतपुरी से चौका पेंड्रा मार्ग बहुत ही खराब हो जाता है इस कारण जबरन संबलपुर होते हुए 8 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है जो कि शासन द्वारा चाकापेंड्रा से खटई 2 किलोमीटर की पक्की सड़क बना कर छोड़ दिया है और खटई के ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय जाने के लिए जैतपुरी आना पड़ता है बस की सफर तय कर 12 किलोमीटर नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय पहुंचता है पक्की सड़क बनेगा करके सुनते सुनते अभी तक नहीं बना है बरसात बहुत परेशानियां होती है बरसात का चार महीने इस रोड के नाम पर सजा से कम नहीं लगता है और ग्रामीणों को 4 किलोमीटर रास्ते को छोड़कर दूसरे 8 किलोमीटर रास्ते से जाना पड़ता है नहीं किसी प्रकार से पहुंच मार्ग का मरम्मत तक नहीं करवाया गए हैं जिससे आने जाने वाले आसपास के ग्रामीणों को परेशानियां हो रही है

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट मो 9098647395

Related Articles

Back to top button