देश दुनिया

9 फरवरी को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार, फसलों पर पड़ेगा ये प्रभावOn February 9, there is a possibility of rain with thunder, this effect will be on the crops.

चंडीगढ़. 

 

 

 

हरियाणा में एक बार फिर से मौसम (Weather) का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश में 8 फरवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने व हल्की गति से उत्तरी व उत्तर पश्चिमी शीत हवा चलने से ज्यादातर स्थानों पर रात्रि तापमान में गिरावट होने व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वातावरण में नमी की अधिकता से अगले दो दिनों में कहीं-कहीं अलसुबह धुंध (Fog) छाने की भी संभावना है. मगर मंगलवार रात्रि से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 9 फरवरी से राज्य में गरज चमक व हवा के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद में मौसम खुश्क संभावित है.

मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार रात्रि से एक बार फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इसके बाद बुधवार को प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान धुंध वाहनों की रफ्तार को धीमा करने का काम करेगी. मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से का असर तापमान पर भी पड़ा है.

फसलों पर पड़ेगा प्रभाव 

 

ये बारिश फसलों को अधिक नुकसान नहीं पहुंचाएगी. मगर लगातार नमी बनी रहने से फसलों को दिक्कत आ सकती है. सबसे पहले तो गेहूं में बारिश का फायदा है इसके साथ ही धूप भी अच्छी लग रही है. अगर नमी रही तो कीट व रोग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है. वहीं सरसों में हवा चलने से फूल पहले भी झड़ा है अब फिर से हवा चली तो यह समस्या किसानों को आ सकती है. बाकी पाला नहीं पड़ा जिससे फसलों को काफी फायदा है.

 

 

Related Articles

Back to top button