Uncategorized

*बेमेतरा सिटी पुलिस ने तीन जुआरियो को जुआ खेलते धर दबोचा, जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही*

*बेमेतरा:-* सिटी कोतवाली पुलिस को थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में सूचना मिली कि तालाब के नीचे वार्ड नम्बर 01 पिकरी के पास आम जगह में कुछ लोग रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 03 जुआडियानो 01. संदीप ऊर्फ सोनू शर्मा उम्र 31 साल 2. आशुतोष राजपूत उम्र 21 साल 3. बिरेन्द्र सारथी उम्र 19 साल साकिनान बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 2030/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।

Related Articles

Back to top button