कोरोना से लड़ने बीजेपी ने बनाया टास्क फोर्स, तो क्या फिलहाल नहीं होगा मंत्रिमंडल का गठन ?-BJP task force formed in MP | bhopal – News in Hindi

संगठन ने तय किया है कि यह टास्क फोर्स सरकार के साथ समन्वय करेगी और संगठन के काम को और तेज करने में मदद करेगी. खास बात यह है कि इस टास्क फोर्स का गठन केवल कोरोना आपदा से निपटने के लिए किया गया है. टास्क फोर्स बनने के बाद अब कई तरीके के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. एक सवाल ये कि क्या शिवराज फिलहाल मंत्रिमंडल नहीं बनेगा? इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि अगर लॉकडाउन में छूट मिलती है तो फिर अगले कुछ दिन में मंत्रिमंडल बना दिया जाएगा.
ये है बीजेपी की टास्क फोर्स
1. विष्णु दत्त शर्मा – संयोजक (प्रदेश अध्यक्ष)2. शिवराज सिंह चौहान (मुख्यमंत्री)
3. सुहास भगत (प्रदेश संगठन महामंत्री)
4. गोपाल भार्गव (पूर्व नेता प्रतिपक्ष)
5. कैलाश विजयवर्गीय (राष्ट्रीय महासचिव)
6. नरोत्तम मिश्रा ( विधायक, पूर्व मंत्री)
7. राकेश सिंह (सांसद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष)
8. राजेन्द्र शुक्ला (विधायक, पूर्व मंत्री)
9. मीना सिंह (पूर्व मंत्री)
10. तुलसी सिलावट (पूर्व मंत्री)
11. जगदीश देवड़ा (विधायक, पूर्व मंत्री)
कांग्रेस ने उठाए सवाल
टास्क फोर्स गठित होने पर कांग्रेस ने चुटकी ली है. उसका कहना है तो अब शिवराज को पार्टी अकेला नहीं चलने देगी.संगठन का टास्क फ़ोर्स बनाकर उन पर लगाम कसी गई है. हालांकि कांग्रेस ने कुछ सवाल भी खड़े किए हैं. कांग्रेस ने टास्क फोर्स में उमा भारती , प्रभात झा , भूपेन्द्र सिंह , विजय शाह , यशोधरा राजे सिंधिया , सीताशरण शर्मा जैसे नेताओं और सिंधिया के शामिल न होने पर भी तंज कसा है.
ये भी पढ़ें-
पटियाला में ASI हरजीत सिंह का हाथ जोड़ने वाली टीम में थे गुना के डॉ मयंक मंगल
कलेक्टर तरुण पिथोड़े की भोपाल के लोगों से अपील-अपनी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नोट करें