Uncategorized
*केला के तना से धागा निकालने की विधि का राहुल गांधी ने किया आवलोकन*
बेमेतरा:- लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने कल राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान केला के तना से रेशा (धागा) निकालने की इकाई का अवलोकन किया।