आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा ग्राम नवागांव हटहा, में सतत संपर्क अभियान

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा ग्राम नवागांव हटहा, में सतत संपर्क अभियान केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियां ,और राज्य सरकार की नाकामी गांव गांव जाकर के बता रहे हैं जिसमे नरोत्तम साहू ने बताया कि भारत सरकार की योजना ,प्रधानमंत्री मनरेगा योजना सरकार मनरेगा योजना के माध्यम से गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ,
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना, नल जल योजना, अनेक योजना केंद्र में बैठी मोदी जी के सरकार ने लागू किया है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अनेक वादे किए हैं किंतु वह एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पूर्ण रूप से बंद है गांव में विकास कार्य ढप पड़ा हुआ है केंद्र की योजनाओं का ही काम हो रहा है नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना फेल है , रोका छेका अभियान फैल है, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रिक्शा की खरीदी किया जा रहा है,जो की बहुत ही घटिया क्वालिटी का है जिसमें भारी भ्रष्टाचार है, राज्य की जनता कांग्रेस की सरकार से विश्वास उठ चुकी है अब चुनाव के इंतजार कर रहे हैं कब चुनाव आए और इस सरकार को उखाड़ फेके, बैठक में उपस्थित नारायण बंजारे, तेजप्रकाश तिवारी, शत्रुहन सिंह राज,सराजू डाहिरे,मूलचंद गायकवाड़ ,तिलक डाहिरे ,धजाराम,मोतीलाल बंजारे भूरेलाल टोंडरे,अशोक डाहिरे ,अर्जुन डाहिरे, अमरदास डाहीरे ,संतूराम डाहिरे , संतकुमार डाहिरे पुन्नीलाल डाहीरे ,नील कुमार कटले , रामदास कोसले, अनिल सॉन्ड्रे, वृष चंद बंजारे, रमेश डाहिरे ,राजाराम डाहिरे , संजय , सुरेंद्र , शिव कुमार डाहिरे उपस्थित थे,