बस में आगजनी ओर लूट की घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

कोंडागांव/नारायणपुर । 12 अगस्त दिन सोमवार को रात्रि करीबन सवा आठ बजे ग्राम गंगामुंडा, कोकोड़ी (थाना बेनूर) के पास नारायणपुर कोण्डागांव मुख्य मार्ग पर बस्तर ट्रैवलर्स की बस क्रमांक- CG-17-F-0930 कोण्डागांव की ओर जा रही थी। तभी कुछ नकाबपोश व्यक्ति हाथ दिखाकर बस को रोके तो बस का ड्रायवर गणेश्वर समरथ यात्री समझकर बस को रोका तो 02 व्यक्ति बस के अन्दर आये। बस के अन्दर की लाईट जल रही थी, उक्त दोनो व्यक्ति कट्टानुमा बन्दुक रखे थे। वे लोग ड्रायवर को बोले की बस को बंद करो, लाईट बंद करो, फिर बस ड्रायवर एवं बस में सवार सभी 06 यात्रियो के मोबाईल फोन बंद कराकर लूट लिए तथा सभी यात्रियो एवं चालक, परिचालक को बस से नीचे उताकर बस के पीछे तरफ ले गये। उनमें से एक नकाबपोश व्यक्ति ने बस को सामने से अपने साथ लेकर आये पेट्रोल के बाटल से पेट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दिया। बस के परिचालक सतीश कुमार ध्रुव के नारायणपुर वापस आने पर थाना नारायणपुर में अपराध क्रमांक-00/2019 धारा 398, 435, 34 भादवि0 कायम कर नम्बरी अपराध थाना बेनूर में अपराध क्रमांक-32/2019 धारा- 398, 435, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के हमराह थाना कोतवाली, थाना बेनूर एवं सायबर सेल की टीम गठित कर घटना में लूटे गये मोबाईल फोन के टावर लोकेशन को निकाला गया, जिसमें लूटे गये मोबाईल का लोकेशन ग्राम बम्हनी, थाना जिला कोण्डागांव मिलने पर थाना कोण्डागांव जाकर पूर्व से कोण्डागांव थाने पर आये, जगदलपुर (बस्तर) की सायबर सेल टीम एवं कोण्डागांव की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग टीम बनाकर टावर लोकेशन के आधार एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर ग्राम बम्हनी निवासी माधव कुलदीप, पिता बजरंग कुलदीप के घर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।
माधव कुलदीप घर पर उपस्थित मिला, जिससे सख्ती से पूछताछ करने माधव कुलदीप के निशानदेही पर घर में छिपाकर रखे 02 नग एयर पिस्टल, 04 नग लुट की मोबाईल, हीरो होण्डा ग्लेमर मोटर सायकल एवं नगद राशि 9,500/- रूपये बरामद किया गया। माधव कुलदीप, पिता बजरंग कुलदीप, उम्र 35 वर्ष, जाति गाण्डा निवासी बम्हनी पटेलपारा, जिला कोण्डागांव के निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य साथी
हिरदू राम कुमेटी पिता मेहत्तर कुमेटी, उम्र 26 वर्ष जाति गाण्डा, निवासी ग्राम बेचा, थाना छोटेडोंगर, जिला कोण्डागांव के कब्जे से कब्जे से 03 नग मोबाईल व नगद राशि 10,000/- रूपये बरामद किया गया।
डोलेन्द्र बघेल पिता, लेदू बघेल उम्र 21 वर्ष जाति गाण्डा निवासी ग्राम पोलंग, थाना कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव के कब्जे से 03 नग मोबाईल, हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल व नगद राशि 10,000/- रूपये बरामद किए गये। दोनों ही आरोपियों को आवास प्लाटपारा कोण्डागांव में दबिश देकर पकड़ा गया।
घटना के एक दिन पहले रविवार दिनांक 11.08.2019 को माधव कुलदीप ने अपने साथी हिरदू कुमेटी, डोलेन्द्र बघेल और ओंकार कुमेटी आपस में मिलकर योजना बनाकर नारायणपुर-कोण्डागांव में कोकोड़ी कैम्प के पास गाड़ी वालों को रोककर पैसा लूटे थे। जिसकी पुलिस द्वारा जांच कर उनकी खोज करने की जानकारी होने पर पुनः योजना बनाकर पुलिस का ध्यान भटकाने एवं नक्सली घटना का रूप देने के उद्देश्य से ठीक उसके अगले ही दिन सोमवार दिनांक 12.08.2019 को ढोलेन्द्र अपनी हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल में ओंकार को बिठाया और माधव कुलदीप अपनी हीरो होण्डा ग्लेमर मोटर सायकल में हिरदू को बैठाकर कोकोड़ी तरफ शाम को गये। दिन में पुलिस पार्टी रोड में ड्यूटी पर लगे थे इसलिए पुलिस वालों के जाने के बाद घटना को अंजाम देने की योजना बनाये।
शाम को 07:00 बजे पुलिस पार्टी की वापस होने के बाद चारों आरोपी कोकोड़ी गांव की लिए निकले रास्ते में ग्राम कोकोड़ी से डोलेन्द्र और ओंकार ने 01 लीटर पेट्रोल दूकान से खरीदा और गंगामुण्डा पारा के आगे पाला गांव जाने के रास्ते के पास पहुंचकर खड़े थे। तभी एक बस आते हुए दिखा सभी आरोपी योजना अनुसार रेनकोट पहने हुए और अपने मुह को गमछा से ढक लिए थे। बस नजदीक आने पर ओंकार द्वारा हाथ दिखाकर बस को रोका गया, बस के रूकने पर ओंकार और ढोलेन्द्र बस में चढ़कर सभी से मोबाईल ले लिये और सभी को बस से उतार दिये। ढोलेन्द्र ने पेट्रोल निकाल कर गाड़ी के बोनट व शीट में छिड़क दिया और हिरदूराम कुमेटी ने माचिस से आग लगा दिया।
आगजनी ओर लूटपाट करने बाद आरोपी अपने-अपने मोटर सायकल से वापस ग्राम बम्हनी, जिला कोण्डागांव आकर सभी मोबाईल का सिम निकालकर माधव कुलदीप के घर रख दिये ओर अगले दिन हिरदू के घर में मिले और लूट हुए मोबाईल एवं नगद राशि को आपस में बाट लिये।
इसके पूर्व आरोपियों के द्वारा निम्नलिखित घटनाओं को कारित करना स्वीकार किये है-
1- दिनांक 31.07.2019 को ओरछा मार्ग में दो बाजार गाड़ी वालों को रोक कर 11,500/- रूपये की लूट की घटना किये।
2- दिनांक 02.08.2019 को दण्डवन-फरसगांव के सी0सी0 मार्ग में तीन लोगों को रोककर लगभग 5000/- रूपये एवं 03 मोबाईल लूट की घटना।
3- दिनांक 04.08.2019 एवं 05.08.2019 को मारडुम-बारसूर मार्ग में गाड़ी वालों को रोक कर 17,500/- रूपये एवं मोबाईल लूटे और गुप्ता बस वालें को बदूंक दिखाकर 05 लाख रूपये की मांग किये थे।
4- दिनांक 11.08.2019 को कोकोड़ी कैम्प के पहले रात्रि 09:00 बजे के लगभग चारों आरोपी मिलकर रास्ता रोककर गाड़ी वालों से कुल 11,000/- रूपये की लूट किये।
जिले के नारायणपुर-ओरछा, नारायणपुर-कोण्डागांव मार्ग में नक्सलियों के नाम पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी रोक कर लूटपाट करने की घटना प्रकाश में आ रही थी। पुलिस द्वारा घटना करने के तरीके का जानकारी लिया गया, जिससे घटना नक्सलियों द्वारा कारित करना प्रतित नहीं हो रहा था। दिनांक 12.08.2019 को गंगामुण्डा कोकोड़ी में लुट एवं आगजनी की घटना घटित होने पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में लूटे गये मोबाईल के लोकेशन ट्रेस होने पर ग्राम बम्हनी एवं आवास प्लाटपारा कोण्डागांव में दबिश देकर आरोपियों को गिफ्तार किया गया एवं लूटे सामान, घटना में प्रयोग किये गये मोटर सायकल वाहन एवं हथियार को जप्त किया गया। घटना में संलिप्त आरोपी ओंकार घटना कर फरार है, जिसकी पता-तलाश की जा रही है।