कवर्धाछत्तीसगढ़

कवर्धा – कार और ट्रक में जबरदस्त भिडंत कार चालक की दर्दनाक मौत Traumatic death of car driver in Kawardha car and truck collisionTraumatic death of car driver in Kawardha car and truck collision

कवर्धा के चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के सामने ट्रक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत मौके पर कार चालक व्यक्ति की मौत। ट्रक ड्राइवर फरार।

 

छत्तीसगढ़ कवर्धा
कवर्धा:- दरअसल पूरा मामला कवर्धा जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बिरकोना के चन्द्रवंशी पेट्रोल पंप के सामने का है जहां एक ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड गए और कार पर ट्रक चढ़ गया दुर्घटना मे कार चालक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा रायपुर रोड से कवर्धा की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीए 3686 और

 

 कवर्धा से रायपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 09 जेएम 4883 दोनों वाहन तेज रफ्तार मे थे और मोड़ पर दोनों वाहन की जबरदस्त टक्कर हो गई जिससे ट्रक कार के उपर चढ़ गया और कार के परखच्चे उड गए जिससे कार चालक स्टेरिंग पर ही फंस गया और उसकी मौत हो गई, पुलिस कार मे फंसे मृत व्यक्ति को बहार निकलने की कोशिश कर रही है। पिपरिया पुलिस मृतक के बारे मे पता लगाने की कोशिश कर रही हे, फिलहाल मृतक के बारे मे अभी तक पता नही चला है। वही दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।

Related Articles

Back to top button