छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण संघ के जन्मदाता श्री मनीराम साहू जी( सेवानिवृत्त शिक्षक) का किया गया सम्मान The birth of Chhattisgarh Backward Classes Welfare Association, Shri Maniram Sahu ji (retired teacher) was honored,

छत्तीसगढ़ पिछडा वर्ग कल्याण संघ के जन्मदाता श्री मनीराम साहू जी( सेवानिवृत्त शिक्षक) का किया गया सम्मान,

छत्तीसगढ़ पिछड़ा और कल्याण संघ समस्त पदाधिकारीयों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संस्थापक सदस्य श्री मनीराम साहू एवं बलिराम सिन्हा का सम्मान “साल व श्रीफल भेंट कर किया गया!
इस अवसर सम्मानित सदस्यों ,ओम प्रकाश साहू (प्रदेश अध्यक्ष) चंद्रशेखर साहू,परशुराम साहू , जगदलपुर से पहुंचे कारिया दीवान द्वारा तरुण धाकड़ जी (जिलाध्यक्ष जगदलपुर) व श्री दीवान जी को (प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ) पद पर मनोनीत किया गया, दोनो ही नवनियुक्त पदाधिकारी को श्री मनीराम साहू एवं बलिराम सिन्हा द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया!साथ ही इस अवसर पर माननीय हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री राम सहाय साहू जी, श्री गुड्डू रामपाल (महासचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ,) श्री जितेंद्र साहू जी (उपाध्यक्ष पिछड़ा कल्याण संघ) व अन्य सामाजिक साथी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष धाकड़ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री मनीराम साहू जी के सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता ,संभाग में सबसे ज्यादा बैठक लेकर अपने इस जीवन में पिछड़ा वर्ग को जगाने के लिए तन मन धन से सहयोग किया इसी का परिणाम है कि विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया यह पिछड़ा वर्ग के लिए गौरव की बात है !
इसी कड़ी में श्री दीवान जी नवनियुक्त प्रदेश महासचिव ने अपने उद्बोधन में कहा पिछड़ा वर्ग के आन बान शान के लिए सर्वोच्च निछावर करने वाले हमारे पिछड़ा वर्ग के प्रेरणाश्रोत श्री मनीराम साहू जी का हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने अपनी जीवन की कमाई को पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु खर्चा कर आज पिछड़ा वर्ग के लोगों को जगाने का ऐतिहासिक काम किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता इसी कड़ी में अधिवक्ता हाई कोर्ट श्री राम सहाय साहू जी ने भी संगठन के संघर्ष व सारी गतिविधियों को बारीकी से समस्त साथियों समक्ष रखकर अपने अनुभव विचार रख कहा कि संगठन में मैंने काफी उतार-चढ़ाव देखा है इसे तोड़ने का भी कुछ लोगों ने कुंठित प्रयास किया लेकिन वह लोग सफल नहीं होंगे “संघे शक्ति कलियुगे” जिसके साथ संगठन है उसके साथ लोग जुड़ते चले जाएंगे दलगत राजनीति से हटकर संस्था के संस्थापक सदस्य आज भी चल रहे हैं और आने वाले पीढ़ी को भी यही सीख दे रहे हैं इसलिए हम सब को एक मिलकर लड़ाई लड़नी होगी तभी 27 % आरक्षण और पांचवी अनुसूची में पिछड़ा वर्ग को शामिल करने जैसी मांग पूरा हो,,,

Related Articles

Back to top button