जांजगीर

राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, एवं खनिज विभागकी की सयुक्त कार्यवाही

जांजगीर चांपा-कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर दिनांक 28/01/2022 को सायं एवं रात्रि राजस्व,पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा जिले के भादा ,नवापारा, गाड़ापाली क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन /परिवहन कर रहे 7 हाइवा एवं 1 चैन माउंट 1 जेसीबी वाहनों पर कार्यवाही की गई है। वाहनों को प्रकरण के प्रशमन तक थाना सिटी कोतवाली जांजगीर में सुरक्षार्थ रखा गया है ।
कार्यवाही निरंतर किया जाएगा शनिवार को जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा 01 जेसीबी 01ट्रेक्टर खनिज मुरूम को अवैध उत्खनन, 01ट्रेक्टर रेत एवं 01ट्रेक्टर निम्नश्रेणी चूना पत्थर/ गिट्टी अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त किया गया है।
सभी प्रकरणों मे खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जावेगी।
*कलेक्टर द्वारा राजस्व,पुलिस, वन,खनिज एवं परिवहन विभाग को खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।*

Related Articles

Back to top button