इंसानियत का फर्ज अदा किया शंकर चंदनानी ने
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- इंसानियत का फर्ज अदा किया शंकर चंदनानी ने
वह अपना इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे थे और रास्ते में एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुके जैसे ही एटीएम में काट डाला तो उन्होंने देखा कि पहले सही एटीएम में काट डाला हुआ है इतने में वह कार्ड निकाल कर बाहर आ गए और इधर उधर देखा उन्होंने कोई दिखा नहीं उनको .. तभी उन्होंने निर्णय लिया जिस बैंक का एटीएम कार्ड उस बैंक में ले जाकर जमा करा दे या पुलिस थाने में जाकर जमा करा दें पर पुलिस थाने से कम दूरी में बैंक थी इसीलिए क्यों न जाकर इलाहाबाद बैंक जिसका एटीएम
कार्ड के मालिक का नाम और नंबर पता किया जाए ताकि एटीएम कार्ड मालिका कांटेक्ट नंबर पता किया जाए ताकि बिना तकलीफ के कार्ड उस मालिक तक के पहुंचा जा सके ताकि उसे किसी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े फिर
शंकर चंदानी तुरंत इलाहाबाद बैंक कटोरा तालाब ब्रांच गए वहां से ब्रांच मैनेजर से बात की और उसका कांटेक्ट नंबर पूछा कार्ड किसी वैभव तिवारी नाम के लड़के का था जिसको कि अभी तक पता नहीं था कि कार्ड उसका घुमा हुआ है जैसे ही शंकर चंदवानी ने बात की ब्रांच मैनेजर ने वैभव तिवारी को तुरंत ही इलाहाबाद बैंक बुलाया और एटीएम कार्ड शंकर चंदानी एटीएम कार्ड वैभव तिवारी को सौंपा।
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117