छत्तीसगढ़

कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ जिम्मेदार की लापरवाही इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ The negligence of the subordinate responsible under the Community Health Center located at Sonhat Development Block Headquarters of Korea district remains a matter of discussion these days.

श्री कांत जायसवाल कोरिया

 

कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीनस्थ जिम्मेदार की लापरवाही इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मीडिया में भी सुर्खिया बनी है। प्रसूति महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन में जिम्मेदार जम कर डांका डाल रहे है। मीनू आधार पर भोजन उपलब्ध न कराना जिम्मेदार की घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जो शासन की

 

योजनाओं को लताड़ते हुए जिम्मेदार अपना हुक्म चल रहे है। जिसका खामियाजा भर्ती होने वाले मरीजो को भुगतना पड़ता है। वही आयुष्मान कार्ड के तहत भर्ती मरीजों को भी आर्थिक परेशानी समेत भोजन की समस्या से जूझना पड़ता है।

जिम्मेदार की लापरवाही का एक और नमूना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में पूर्व पदस्थ रहे डॉ आर पी सिंह जो अस्पताल प्रबंधक की जिम्मेदारी निभा रहे थे। जिनका रिटायरमेंट लगभग 6 महीने पूर्व हो चुका है। जिसके बाद नए अस्पताल प्रबंधक ने पदभार सम्हाला और पदभार सम्हालने के लगभग 6 महीने बीत चुके है लेकिन आपातकालीन स्टाफ की सूची बोर्ड में आज भी पुराने बीएमओ ही सेवा दे रहे है। नए का नाम और नम्बर इस बोर्ड में दर्ज नही है। इस लापरवाही का भी कही न कही सीधा असर उन जरूरत मंदो पर पड़ता है जो बड़ी आस से इस जीवन दयानी अस्पताल में आते है। अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए बीएमओ अपने कर्तव्यों के प्रति कितना गंभीर है। देखना होगा कब तक इस सूची में नए साहब अपना नाम दर्ज करा कर शासन से कार्य मुक्त हो चुके पूर्व बीएमओ को कब तक बिदाई देते है।

Related Articles

Back to top button