छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में एक सुरक्षाकर्मी ने की आत्महत्या

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़  रायपुर- छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक अधिकारी ने दंतेवाड़ा जिले में अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकरी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर दंतेवाड़ा में अपनी बैरक में शनिवार की रात सीएएफ की 9वीं बटालियन के सहायक प्लाटून कमांडर राजू गुरुंग ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि जब उनके साथियों ने बंदूक की आवाज सुनी, तो वे उनके बैरक में पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ पाया। पल्लव ने बताया कि गुरुंग को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या के पीछे के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उनके परिजन को घटना की जानकारी दे दी गई है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, बिलासपुर जिले के अमेरी गांव के निवासी गुरुंग ने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button