Uncategorized
*90 वर्षीय वृद्धा ने डाला वोट*
बेमेतरा:- त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 मे विकासखण्ड साजा के ग्राम बुंदेली की 90 वर्ष की वयोवृद्धा श्रीमति दुखिया बाई पटेल अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्भिक होकर हमें अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।