Delhi-Dehradun Expressway News: निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर गिरा पिलर, कई मजदुर मलबे में दबे, रेस्क्यू अभियान जारी

सहारनपुर: Delhi-Dehradun Expressway News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के एक पिलर के गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है, जबकि अन्य मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
अभी तक कितने मजदूर घायल हुए हैं या कोई हताहत हुआ है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
सहारनपुर, उत्तर प्रदेश: देवबंद सर्किल के थाना बड़गांव के मोरा गांव के पास निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का पिलर गिर गया।
रामपुर मनिहारन की SDM श्वेता पांडे ने बताया, “…सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा।
NHAI अधिकारियों के मुताबिक दो मजदूर घायल हुए… pic.twitter.com/SDuEhyiPTS
— IBC24 News (@IBC24News) March 24, 2025