छत्तीसगढ़

मस्तूरी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान संपन्न Polling concluded following Kovid-19 protocol in Masturi

मस्तूरी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान संपन्न

बिलासपुर 20 जनवरी 2022

जनपद मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत सरपंच व पंच पद के उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों का निरीक्षण तहसीलदार एवं रिटर्निग ऑफिसर मस्तूरी अतुल वैष्णव द्वारा किया गया।
मतदान जागरूकता के पहल की सक्रियता नजर आई। तहसील मस्तुरी अंतर्गत ग्राम भटचैरा में सरपंच पद हेतु मतदान में बुजुर्ग मतदाता हीराबाई पटेल उम्र 75 वर्ष, बुधारा बाई उम्र 76 वर्ष, सीताबाई उम्र 80 वर्ष, तिल बाई पटेल उम्र 77 वर्ष ने शारीरिक रूप से अक्षम होने के बाद भी निर्वाचन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए मतदान किया।

मतदान केंद्र में स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतू मतदाताओं को मास्क वितरण, हैंड सेनेटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेनसिंग की समुचित व्यवस्था कराई गई।
समस्त मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button