छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गल्र्स कॉलेज की निवेदिता का हुआ वायुसेना के लिए चयन

दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की नियमित छात्रा कु. निवेदिता शर्मा का चयन हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में प्रशिक्षण के लिए हुआ है। निवेदिता इस महाविद्यालय में बी. कॉम की नियमित छात्रा रही है। उन्होनें रायपुर से एयर एन.सी.सी. से वर्ष 2020 में सी प्रमाण-पत्र की परीक्षा ÓएÓ ग्रेड से उत्तीर्ण किया।

निवेदिता ने प्रथम प्रयास में ही एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट परीक्षा पास कर सर्विस सलेक्शन बोर्ड में साक्षात्कार दिया उनका अंतिम चयन वायुसेना में लेखांकन शाखा में अधिकारी के लिए हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने निवेदिता की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि निवेदिता पढ़ाई के साथ ही चित्रकला में भी पारंगत है और कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी है।

निवेदिता की इस सफलता पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. डी. सी. अग्रवाल, डॉ. अमिता सहगल, डॉ. ऋचा ठाकुर, तथा वाणिज्य विभागा के डॉ. ए. के. जैन, डॉ. के. एल.राठी, डॉ. विजय कुमार वासनिक ने बधाई दी है तथा इसे महाविद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया है।

Related Articles

Back to top button