विधानसभा के केल्हारी क्षेत्र में बिछिया टोला से भैसाताल सड़क निर्माण कार्य आज भी नही हो पाया Bichiya Tola to Bhaisatal road construction work in Kelhari area of the assembly could not be done even today.

श्री कांत जायसवाल
बैकुठपुर/-कोरिया जिले के भरतपुर
विधानसभा के केल्हारी क्षेत्र में बिछिया टोला से भैसाताल सड़क निर्माण कार्य आज भी नही हो पाया पूरा । पूर्व में किया गया था स्थानीय विधायक के द्वारा भूमिपूजन लोगो को हो रही चलने में दिक्कत बजट को लेकर आज भी लोग बनने का कर रहे इंतजार आप को बता दे कि
भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में बिछिया टोला से भैसाताल की सड़क को लेकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत सड़क का भूमि पूजन कुंच वर्ष पहले तो किया गया मगर आज तक इस सड़क का काम नही शुरू हो पाया बताया जा रहा कि अभी तक इस सड़क की स्वीकृति प्रदान नही की गई है वही लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही इस सड़क के पास एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमे लिखा हुआ है इस सड़क की लम्बाई और कार्य की तिथि व कार्य पूर्ण की तिथि जिसमे कार्य प्रारंभ 8 – 5 – 18 व कार्य पूर्ण तिथि 7 – 5 – 2019 लिखा हुआ है जिसकी लागत 178.55 लाख बताई जा रही है मगर आज दिनांक तक सड़क में कार्य कुछ भी नही किया गया वही लोगो के द्वारा कई बार इसकी शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी की गई मगर आज तक इस सड़क में कोई भी कार्य नही किया गया जिससे लोगो को इस योजना का लाभ मिल पाया । वही अब देखना होगा कि आने वाले समय मे इस सड़क का काम कब तक हो पायेगा