12 अगस्त क्या कहते है आपके सितारे

मेष :- आपके विचारों में अधिक चंचलता रहेगी। कोई भी निर्णय लेने में अन्य लोगों का मार्गदर्शन अथवा सलाह लेने से फायदे में रहेंगे l कार्य में सफलता की संभावना रहेगी, आप काम-काज में अधिक एकाग्रता और सतर्कता के साथ काम करेंगे । उससे आपकी विचार श्रृंखला में भी सकारात्मकता आएगी। आपको पेट से संबन्धित परेशानी बनी रहेगी l इस समय आपको बिना किसी कारण मन मुटाव हो सकता है, अपने गुस्से पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है ।
वृषभ :- आपके स्वभाव में ऐसा परिवर्तन देखने को मिलना स्वभाविक है जो की आपको एक पूर्ण सुख प्रदान करेगा । इस समय में आपका कार्य बहुत ही व्यस्त रहेगा और आप अपने लिए भी समय नहीं निकाल सकेंगे । परिवार के सदस्यों की तरफ से सूख और सहयोग मिलेगा और आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा l
मिथुन :- किसी भी काम में जल्दबाजी न करें । इस समय कार्य में विलंब अथवा विघ्न आ सकता है ऐसा होने से आप के प्रत्येक कार्य में सावधानी बरतें। किसी दुर्घटना की संभावना है। मन में अशांति बनी रहेगी। । आज के दिन किसी से बेवजह मतभेद हो सकते है । मन में नकारात्मक विचार जन्म लेने से चिड़चिड़ापन बना रहेगा कहीं भी मन नहीं लगेगा ।
कर्क :- लोगों के साथ आपके विचार बढ़ेगे और उससे आप लंबी अवधि की लाभकारी योजनाएं बना सकेंगे स्वार्थवृत्ति में कमी होने से आप अन्य लोगों के लाभ के लिए कोई सेवा कार्य करेंगे। आप में नया कार्य प्रारंभ करने की प्रेरणा जागृत होगी। हालांकि, विचारों में स्थिरता का अभाव रहने से कतिपय विषयों में भ्रम का अनुभव करेंगे। नौकरी अथवा व्यवसाय में आपको हर तरह की संभव सहायता मिलेगी आपके बड़े अधिकारी भी आपके सहयोगी होंगे ।
सिंह :- शरीर में कमजोरी एवं आलस बना रहेगा । नजदीकी व्यक्ति द्वारा आर्थिक विषय में धोखा हो सकता है। आपको अपच तथा पेट संबंधी रोगों के कारण स्वास्थ्य में तकलीफ होगी । इस समय आपको किसी तरह की परेशानी आ सकती है, आज के दिन शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता प्राप्त होगी । परिवार की तरफ से भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा एवं जीवनसाथी के साथ विचारो मे कमी बनी रहेगी ।
कन्या :- निश्चित रूप से आप मुलाकातों और नए संबंधों में अधिक व्यस्त रहेंगे। किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपका पूरा ध्यान आर्थिक प्रगति पर रहेगा। आप एकदम शांत चित्त से काम करेंगे। जीवनसाथी की तरफ से हर संभव सहायता मिलेगी । घर परिवार मे आपका सहयोग पूर्ण रूप से रहेगा लेकिन किसी कारणवश परिवार के किसी व्यक्ति को स्वस्थ्य से संबन्धित परेशानी आ सकती है । आपका दिन आपकी शक्ति और आत्मविश्वास मे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।
तुला :- आपके बेहिसाब खर्च करने की संभावना है। काम-काज में अधिक समय व्यतीत होगा। संतान संबंधी खर्च में वृद्धि हो सकती है। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज आपको किसी गंभीर चोट लगने एवं अपने स्वास्थ्य संबन्धित सावधानियाँ बरतने की आवश्यकता है । अचानक होने वाले नुकसान से आप चिंतित रहेंगे । नीले रंग से आज के दिन परहेज करे ।
वृश्चिक :- आज के दिन स्वास्थ्य को ले कर आप चिंतित रहेंगे । इस समय परीक्षा आदि मे निराशा जनक परिणाम मिल सकते है । किसी काम को करने से पहले किसी की सलाह लेना जरूरी रहेगा । जीवनसाथी की ओर से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा । किसी मनोरंजन स्थल या पर्यटन स्थल पर जाने से मन प्रसन्न होगा । समाज में मान-सम्मान मिलेगा। मित्रों-स्वजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत हो सकता है। आज के दिन लाल रंग का प्रयोग न करे ।
धनु :- आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा। क्रोध पर संयम रखें। संपत्ति से संबंध मे मन परेशान हो सकता है। आज कोई यात्रा न करें। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। बेवज़ह धनखर्च हो सकता है। पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने के लिए वाद-विवाद न करें । नौकरी में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है एवं पिता के सुखो में कमी बनी रहेगी ।
मकर :- आप अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखें। मन में विचार सकारात्मक रहेंगे तो आपके रुके हुए काम बन पाएंगे । किसी निकटवर्ती व्यक्ति के विषय में अशुभ समाचार प्राप्त हो सकता है क्रोध में आकर लिया हुआ अथवा बिना विचारे उठाया गया कदम आपको कोर्ट-कचहरी के दरवाजा तक ले जा सकता है। हर काम सोच समझकर करें ।
कुंभ :- आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। अधूरे कार्य आज पूरे करेंगे। आपकी मेहनत का फल आपको नसीब होगा । मित्रो से हर संभव सहायता मिलेगी । घर परिवार मे किसी मांगलिक आयोजन मे संललित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है । जीवनसाथी के साथ विचारो मे मतभेद चल सकते हैl और आप जीवनसाथी के स्वस्थ्य को लेकर चिंतित रहेगे ।
मीन :- आज के दिन कोई भी नया कार्य प्रारम्भ कर सकते है, परिजनों से उग्र चर्चा के कारण मनमुटाव न हो, इसका खास ध्यान रखें। आज धन व्यय हो सकता है । नकारात्मक विचारों से दूर रहें। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117