Uncategorized

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन,डबल स्नातक सहित वरिष्टठता पर हुई बात

सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई लोरमी के द्वारा अध्यक्ष सुलभ त्रिपाठी के नेतृव में विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा।जिसमें उक्त संगठन के द्वारा प्रमुख रूप से डबल स्नातक धारी शिक्षको की डिग्री को जोड़ने से पूर्व नियमानुसार उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त करने,स्थानांतरण से आये हुए शिक्षको को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्टता देने,साथ ही योग्यता से सम्बंधित समस्त विषयो का वरिष्ठता सूची में स्पष्ट उल्लेख करने सहित अन्य मुद्दों जैसे वेक्सिनेशन में सभी वर्ग के शिक्षको की समान ड्यूटी लगाने पर चर्चा हुई।ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से …..आज के इस ज्ञापन में प्रमुख रूप सेअध्यक्ष श्री सुलभ त्रिपाठी सहित प्रमुख रूप से गजेश सांडे,,अभिजीत तिवारी, ओमप्रकाश ध्रुव,राजेश्वर लोनिया,ओमप्रकाश साहु,विनोद कुर्रे,नरेश दुबे,विमलेश विमल,नरेंद्र राजपुत,राकेश साहू,सतीश राजपुत,रोहित साहू,छत्रपाल कश्यप ,अजय साहू,धनंजय बघेल, सुरेश साहू,,, रूपेश राजपुत, ,ओमप्रकाश ध्रुव, पोकल यादव, भुनेश्वर यादव,राजेन्द्र कुमार कौशिक,
दिलीप सिंह राजपूत,
घनश्याम प्रसाद केवट,राजेंद्र धृत लहरे,जितेंद्र वैष्णव,भूपेंद्र सिंह ठाकुर,अनुज खत्री,
बलवन कैवर्त, प्रकाश ध्रुव, द्वारिका साहू ,रूपेश राजपुत,गेंदलाल बघेल, थानू साहू,प्रेम जायसवाल ,सुरेंद्र सोनवानी,रेवतीरमन ध्रुव,चंद्रकांत सेंद्रे,राजकुमार कुर्रे,आदि सहायक शिक्षक उपस्थित रहे।
.. ….

Related Articles

Back to top button