खेल/Sports

टॉम लाथम ने महीने भर पहले मुंबई में बताया था बुरा समय, अब घरेलू मैदान पर जड़ा सबसे बड़ा स्‍कोरटॉम लाथम ने महीने भर पहले मुंबई में बताया था बुरा समय, अब घरेलू मैदान पर जड़ा सबसे बड़ा स्‍कोर Tom Latham told a bad time in Mumbai a month ago, now the biggest score on home ground

नई दिल्‍ली. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लाथम (Tom Latham) बांग्‍लादेश (New Zealand vs Bangladesh) के खिलाफ सोमवार को दूसरे टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन 252 रन बनाकर आउट हुए. उन्‍होंने अपने घरेलू मैदान हेगले ओवल पर टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा निजी स्‍कोर जड़ दिया. कीवी कप्‍तान लाथम ने 373 गेंदों पर 34 चौके और 2 छक्‍के की मदद से 252 रन बनाए. उन्‍होंने छक्‍के के साथ अपने 250 रन पूरे किए और फिर अगली ही गेंद पर मोमिनुल हक के शिकार बन गए.लाथम की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के दम पर न्‍यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 521 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की. करीब एक महीने पहले ही उन्‍होंने मुंबई में बुरा समय बताया था और अब उन्‍होंने अपने बल्‍ले से कोहराम मचा दिया.वानखेड़े में बताया था बुरा समय
दरअसल दिसंबर में मुंबई के वानखेड़े में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी को 62 और 167 रन पर ही समेट दिया था और कीवी टीम 372 रन के बड़े अंतर से मुकाबला हार गई थी. जिसके बाद लाथम ने कहा था कि दुर्भाग्य से यह हमारा (बुरा) समय था और चीजें वैसी नहीं थी जैसी हम चाहते थे.’टाम लाथम का यह उनके टेस्‍ट करियर का दूसरा दोहरा टेस्‍ट शतक है. टेस्‍ट क्रिकेट में पिछली बार 250 से ज्‍यादा रन न्‍यूजीलैंड के केन

विलियमसन ने 2020 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ बनाया था. दोनों ने 34 चौके जड़े और 2 छक्‍के लगाए. दोनों ने छक्‍के के साथ 250 रन पूरे किए और अगली ही गेंद पर आउट हो गए. दोनों के आउट होने के बाद न्‍यूजीलैंड ने ठीक 19 गेंद बाद पारी घोषित की.

Related Articles

Back to top button