Uncategorized

कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने में एसडीएम नाकाम


रतनपुर–जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते रतनपुर के प्रत्येक हिस्से में प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोग कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं । जिसका नगर के में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जिसमें बड़ी बाजार,भीम चौक, और बैंकों में बिना मास्क के लोगों की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ पड़ी है, और सब्जी बाजार में न तो लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र की स्थिति बड़ी ही भयावह बनी हुई है,
इसी प्रकार महामाया चौक स्थित कोऑपरेटिव बैंक जहां बैंक के बाहर लगी उपभोक्ताओं की बेतहासा भीड़ सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार कर जमकर धज्जियां उड़ा रही है, इन लोगों के द्वारा मनमानी करते हुए भीड़ भी कोरोना संक्रमण के खतरा को और भी बढ़ाया जा रहा है। जिस पर इन क्षेत्रों में उमड़ी भीड़ पर रोक लगाने में प्रशासन गंभीर नहीं है और और पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है,
कोरोना गाइड को लेकर प्रशासन द्वारा मीटिंग तो जाती है ,जहां गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर विधिवत विधि सम्मत कार्यवाही की बात बड़े ही दमखम के साथ कही जाती है , किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही है जिस पर प्रशासन के सख्ती के दावे में जमीनी स्तर पर कोई दम नहीं दिख रहा है , जहां जनता को गाइडलाइन की पालन कराने की बात को लेकर घुट्टी पिला रहे हैं, तथा प्रशासनिक अधिकारी इस भीड़ का सामना करने के बजाय पीछे हट रहे हैं।
जिस पर अब नगर की इस बढ़ती भीड़ का परिणाम अब प्रत्यक्ष तौर पर सामने आने लगा है, जिसके चलते दिन ब दिन कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जो आने वाले समय में हर एक को जान पर भारी पड़ सकता है।
बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों की जागरूकता रैली आरक्षि केंद्र से महामाया चौक तक निकाली गई थी , जहां बिना मास्क घूमने वाले महज एक – दो लोगों पर कार्यवाही कर औपचारिकता पूरी की गई। जिसमें मुख्य रुप से सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण हटवाना इनका मुख्य मुद्दा रहा, इसके अलावा दो रोज पहले रतनपुर लखनी देवी स्थित कोविड केयर सेंटर में प्रशासनिक अधिकारीयों में एसडीएम, तहसीलदार, नगरपालिका परिषद आदि के द्वारा एक समीक्षा बैठक ली गई तथा उक्त बैठक में कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया गया , इसके अलावा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर तथा उन भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक क्षेत्रों के भीड़ पर नियंत्रण करने व सख्ती बरतने का फिर एक बार आश्वासन भी दिया गया किंतु अब देखना यह है कि जमीनी स्तर पर नियंत्रण की दिशा में इनके द्वारा कब तक और क्या कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button