छत्तीसगढ़

विहिप बजरंगदल व हिन्दू जागरण समिति ने किया वनांचल में गर्म कपड़ा व मिष्ठान वितरण

 

*विहिप बजरंगदल व हिन्दू जागरण समिति ने किया वनांचल में गर्म कपड़ा व मिष्ठान वितरण*

*आवश्यकता और ख्वाहिशें पूरी कर पाना सम्भव नही बस अपने समाज के अपनो तक पहुचना मकसद – सुमीत

 

*पंडरिया-कुई कुकदूर से ऊपर बाहपानी ताइतिरनी वननांचल क्षेत्रो में जहां वर्तमान समय मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है,बजरंगदल व हिन्दू जागर समिति कुई-कुकदूर के सहयोग आज 2 जनवरी को गर्म कपड़े, साड़ी,छोटे छोटे बच्चो को कपड़े सहयोग के रूप में वितरण किया,पंडरिया विधानसभा का ये क्षेत्र जिसमे प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है वहा हमारे परिवार की ही तरह लोग उस माहौल व परिस्थितियों में जीवन गुजारते है शहरी चकाचौन्द से परे वह माहौल भी एक सुखद अनुभव प्रदान करता है,इस कार्यक्रम में हमारे विशेष सहयोगी रामनरेश चंद्राकर अपने पूत्र वेदांत चंद्राकर के नाम पर 25 kg मिस्ठान वितरित करवाया साथ ही नगर के निवासी नितेन्द्र चंद्राकर, देवांगन कपड़ा दुकान, नेतराम गुप्ता,रमेश गुप्ता,श्रुति मिश्रा,जगन्नाथ सोनी, उदय अनन्त, सिद्धार्थ शुक्ला,शिवानी हलवाई ने विशेष सहयोग प्रदान किया*

*बजरंगदल जिला सह संयोजक सुमीत तिवारी ने बताया हम एक दिन वस्त्र वितरण कर किसी की न तो जरूरत पूरी कर सकते है न ख्वाहिशें पर इस तरह का कार्यक्रम हमारे खण्ड खण्ड में बंट रहे और विधर्मी लोगो के हौसले को तोड़ने का प्रयास है जो धर्म परिवर्तन का धंधा कर रहे है,यह कार्यक्रम हिन्दू समाज को एकत्रित करता है और हमे ध्यान रहता है कि कुछ हमारे समाज के ऐसे भी लोग उस परिस्थितियों में भी जीवन यापन करते हैं ऐसे कार्यक्रमों से हमे हमारी टीम को आत्मीय सुख की अनुभूति हुई,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेजप्रकाश तिवारी, मृगेंद्र, संजू चंद्राकर, गौतम छांटा, अपेन्द्र,दुर्गेश,अजय,राहुल राजपूत,किशन,तनिष्क, राजेश्वर, राजा, कान्हा, राहुल,पप्पू,नितेश,सेरा सभी युवा उपस्थित रहे*

Related Articles

Back to top button