छत्तीसगढ़

मुंगेली डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट(नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022) का प्रथम ऑडिशन कल धर्म नगरी कवर्धा में First audition of Republic Night (National Level Dance Championship 2022) organized by Mungeli Daffodils Youth Education & Welfare Society in Dharmanagari Kawardha tomorrow

मुंगेली डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट(नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप 2022) का प्रथम ऑडिशन कल धर्म नगरी कवर्धा में

 

 

कान्हा जायसवाल
मुंगेली डेफोडिल्स युथ एजुकेशन & वेलफेयर सोसायटी के द्वारा नेशनल लेवल डांस चैंपियनशिप का प्रथम ऑडिशन कल 29 दिसंबर को CMDA डांस एकेडमी सिद्धि विनायक प्लाजा 2nd फ्लोर में आयोजित किया जा रहा है जो भी इस इवेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं वो अपना रजिस्ट्रेशन जल्द कर लें विगत 6 वर्षो से सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास इस संस्था के द्वारा किया जा रहा है इस प्रोग्राम का सेमि फिनाले 24 जनवरी को मुंगेली में आयोजित किया जायेगा व ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी को आगर खेल परिसर मुंगेली में आयोजित किया जायेगा इस कार्यक्रम का प्रथम पुरस्कार 51000नगद व शील्ड, द्वितीय 31000नगद व शील्ड,तृतीय 21000नगद व शील्ड प्रदान किया जाएगा इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से जयप्रकाश मिश्रा, उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,प्रियांशु परिहार,यश गुप्ता,सानिध्य वर्मा,राहुल यादव,रवि साहू,वासु राजपूत व अन्य जुटे हुए हैं….

Related Articles

Back to top button