Uncategorized

*छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एक सुत्री मांग को लेकर चल रहे सहायक शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल के 13 वें दिन विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया*

*बुढा तलाब रायपुर में आयोजित सहायक शिक्षकों का ऐतिहासिक रक्त दान शिविर*

 

बेमेतरा/बेरला:- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले एक सुत्री मांग को लेकर चल रहे सहायक शिक्षकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल के 13 वें दिन विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों शिक्षकों ने स्वेक्षा से रक्त दान कर सरकार तक संदेश पहचाने का प्रयास किया गया की शिक्षकों को सिर्फ अपने वेतन विसंगति की परवाह नहीं बल्कि जरूरत मंदो की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पुनित कार्य का आयोजन किया गया। एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक अपने वेतन विसंगति दूर कराने को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे है. वर्तमान सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने भी माना है की शिक्षकों के संविलियन के समय सहायक शिक्षकों के साथ छल हुआ है.जो उनको हर माह वेतन में 10000 से 12000 प्रति माह का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.लेकिन क्या बात है की सरकार में अने के बाद अपने वादे को भूल गये हैं।

*लगातार वार्ता के बाद भी सहायक शिक्षकों को सिर्फ दिया जा रहा है तो तारिक पे तारिक*

90 दिन में कमेटी के गठन कर मांग पूरा करने के बाद भी अभी तक इनके मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसका परिणाम है की आज 109000 सहायक शिक्षकों को हड़ताल पर जाने के लिए विवस होना पड़ा।

आज के विशाल रक्त दान शिविर का आ आयोजन कर सरकार तक संदेश पहचाने का प्रयास कीया गया की शिक्षक जरुरत मंदो की आवश्यकता को कभी भूलते नहीं और सरकार अपने वादे को कैसे भूल सकतीं है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन बेरला इकाई के अध्यक्ष गंगाधर दुबे जी से मिली जानकारी के मुताबिक आज के इस महाअभियान में प्रांताध्यक्ष सुनिल मिश्रा के अगुवाई में सैकड़ों शिक्षकों ने रक्त दान किया इस अभियान में बेरला इकाई से भी सहायक शिक्षकों ने भी रक्त दान किये.अपने एक सूत्री मांग वेतन विसंगति लिए बीना हडताल समाप्ति की सारी संभावना पर विराम लगा दिया।हडताल तभी समाप्त होगा जब सरकार हमारी जायज मांग वेतन विसंगति को दूर करती है।

Related Articles

Back to top button