छत्तीसगढ़

2 विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूरFinancial assistance of Rs 8 lakh sanctioned to 2 families in distress

2 विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर

कवर्धा, 16 दिसंबर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 8 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत दी है। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी धनुष की जहरीले सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती दिलमोहनी को और अतिरिक्त तहसील रेंगाखार के ग्राम शीतलपानी निवासी मोतीलाल की कुंआ में गिरने व पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्रीमती रामकुंवर को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता की मंजूरी दी गई है।
क्रमांक-970/गुलाब डडसेना/ढाले

Related Articles

Back to top button