खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीबीएसई 12 वीं में बीएसपी स्कूलों के बच्चों ने किया कमाल: 51 विद्यार्थियों ने पाए 90 फीसदी से ज्यादा अंक

सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शिवानी अवस्थी ने 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ किया टॉप

भिलाई। बीएसपी द्वारा संचालित सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा शानदार प्रदर्शन किया है। सोमवार को जारी परिणाम के अनुसार बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के बच्चों का परिणाम 98.39 फीसदी रहा। चार सीबीएसई से सम्बद्ध बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 745 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिसमें से 733 बच्चे सफल रहे। इनमें से 51 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 42 छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से तथा 9 छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 से हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 (कला संकाय) की छात्रा शिवानी अवस्थीने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के दो विद्याथियों अमित कुमार मक्कड़ (गणित संकाय) ने 96.20 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान अर्जित किया और वी श्रुति (बॉयो संकाय) ने 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रही।

सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में बीएसपी स्कूलों से 51 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से कुमारी शिवानी अवस्थी (96.80 प्रतिशत), अमित कुमार मक्कड (96.20 प्रतिशत), कुमारी वी श्रुति (95.60 प्रतिशत), सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 से कुमारी हर्षिता सोनी (95.20 प्रतिशत), कुमारी प्रांशी तिवारी (95.00 प्रतिशत), सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की कुमारी प्लाक्षा अग्रवाल (94.80 प्रतिशत), सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 की कुमारी तिशा मेहता (94.80 प्रतिशत), सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के नितेश कुमार भगत (94.60 प्रतिशत), अर्जित दत्ता (94.20 प्रतिशत) एवं आर उदय किरण (94.00 प्रतिशत) शामिल हैं।

बीएसपी द्वारा संचालित 4 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के परिणाम को देखें तो सेक्टर-4 में 97.14 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की। इसी क्रम में हिन्दी माध्यम सीबीएसई के तहत संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-6 (क्रमांक-2) के 95.23 प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की। सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 के 97.80 प्रतिशत बच्चे तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 के 99.70 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। उप महाप्रबंधक (शिक्षा) वैशाली सुपे सहित बीएसपी स्कूलों के प्राचार्यों और स्कूल बिरादरी के सदस्यों ने इन विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की गई उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए उन्हें बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button