छत्तीसगढ़

तखतपुर क्षेत्र में चालीस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, गाँव गाँव चलो चला रहे अभियान – बिहारी सिंह टोडरतखतपुर क्षेत्र में चालीस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, गाँव गाँव चलो चला रहे अभियान – बिहारी सिंह टोडर The target of connecting forty thousand people in Takhatpur area, the campaign is running Gaon Gaon Chalo – Bihari Singh Todar

*तखतपुर क्षेत्र में चालीस हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य, गाँव गाँव चलो चला रहे अभियान
– बिहारी सिंह टोडर

बिलासपुर/छत्तीसगढ़ राज्य सतनाम महासंघ के जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर से प्रेस वार्ता।

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के बिलासपुर जिलाध्यक्ष बिहारी सिंह टोडर ने गांव- गाँव चलो अभियान के तहत कार्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रेसवार्ता मे बताया कि – छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ की गठन पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है, और जहाँ-जहाँ जिस-जिस जिले में हमारे समाज के अन्य सामाजिक संगठन कार्य कर रहे है और सक्रीय है वहाँ पर अपने संगठन के लोगो को उनसे जुड़कर कार्य करने को कहा गया है।

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ बहुत सक्रीय है, जैसे, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर चांपा, और अन्य कई जिले है।
हमारे प्रदेश कार्यालय मुंगेली है, जहाँ पर लोग हजारों की संख्या में इस पंजीकृत सामाजिक संगठन से जुड़े हुए है, और आगे जुड़ रहे है कई ब्लाक है जैसे, तखतपुर, लोरमी, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा, और अन्य ब्लाकों में भी गठन का कार्य किया जा रहा है, अलग -अलग विधानसभा की जिम्मेदारी वहाँ की पदाधिकारियों को दिया गया है, जो धीरे-धीरे कार्य को कर रहे है।

तखतपुर विधानसभा की बात करे तो हम लोग यहां की स्थानीय निवासी है और मैं यहां की जिलाध्यक्ष हूं इसलिए तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में गठन का कार्य हम लोगो की जिम्मेदारी है इसलिये हम लोगो द्वारा यहां 80 ग्राम पंचायतों में से लगभग 31 ग्राम पंचायतों में 31 दिनों तक गांव-गाँव चलो अभियान के तहत बैठक कर ग्राम इकाई का गठन किया जा चुका है और बचे हुए सभी ग्रामो में बैठक कर गठन किया जाएगा, जिसमे प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लाक के पदाधिकारी गण लगे हुए है, पहले इस संगठन का गठन शहरी क्षेत्र में था अब हम लोग इसका विस्तार गांव-गांव कर ग्राम इकाई का गठन कर रहे है।

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ द्वारा समाज को एकीकरण एवं संगठित करने के उद्देश्य से गांव- गांव चलो अभियान चलाया जा रहा है,
जिसमे प्रदेशाध्यक्ष माननीय विकास खांडेकर जी पदाधिकारियों के साथ मुगेली जिला में, मैं और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव खांडे जी,
संभाग अध्यक्ष- संदीप खांडे जी,
जिला महामंत्री डेविड अनन्त,
ब्लाक अध्यक्ष- ऋषि चतुर्वेदीजी,
कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष – अखिलेश कोसलेजी सहित अन्य सामाजिक लोग यहाँ पर लगे हुए है।

तखतपुर विधानसभा के 123 ग्राम पंचायतों में लगभग 80 ग्राम पंचायत में सामाजिक लोग निवास रत है, जिनकी संख्या बड़ी मात्रा में है, जिसमे अब तक 31 ग्राम पंचायतों में सामाजिक बैठक कर संगठन का विस्तार किया जा चुका है हम लोगो ने अलग अलग विधानसभा में जनसंख्या के आधार पर लोगो को जोड़ने का लक्ष्य रखा है,तखतपुर विधानसभा में लगभग 80 ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोगो को एक ग्राम पंचायत में 100 लोगो को जोड़ रहे है और सदस्य बना रहे है, तो इस प्रकार से 100×80= 8000 (आठ हजार) लोग जुड़ जाएंगे, फिर उन प्रत्येक गांव के सौ, सौ सदस्यों को मात्र 5 लोगो को जोड़ने की जिम्मेदारी दी जाएगी, इस प्रकार से 8000×5= 40000( चालीस हजार) लोगों को तखतपुर क्षेत्र में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के ऐप भी आ गया है उसके माध्यम से भी लोग ऑनलाइन जुड़ रहे है।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button