देश दुनिया

CDS बिपिन रावत के निधन पर पूर्व वायु सेना प्रमुख बोले- 20 मिनट की फ्लाइट में क्या हुआ बताना मुश्किल Former Air Force Chief said on the death of CDS Bipin Rawat – it is difficult to tell what happened in the 20-minute flight

नई दिल्ली. देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में मौत (GN Bipin Rawat Helicopter crash)  हो गई. हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए है. ये हादसा आखिर कैसे हुआ इसको लेकर एक्सपर्ट्स अलग-अलग राय रख रहे हैं. इस हेलीकॉप्टर को शामिल करने वाले भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल फली एच मेजर के मुताबिक 20-25 मिनट के दौरान हादसा कैसे हुआ ये बताना फिलहाल मुश्किल है.फली एच मेजर ने कहा कि वेलिंगटन में हेलीपैड की ऊंचाई भी ज्यादा नहीं है. ये 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. उनके मुताबिक ऐसे हालात में लैंडिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई होगी. उन्होंने आगे कहा, ‘सुलूर से वेलिंगटन के लिए उड़ान का समय केवल 20 से 25 मिनट है. इतनी कम उड़ान अवधि में क्या गलत हो सकता है, ये बताना फिलहाल बहुत मुश्किल है.’बेहद सुरक्षित माना जाता है Mi17 हेलीकॉप्टर को
बता दें कि Mi17 हेलीकॉप्टर भारत ने रूस से खरीदा है. कहा जा रहा है कि ये इस सीरीज़ का लेटेस्ट मॉडल है. इसे 2008 और 2018 के बीच खरीदा और शामिल किया गया था. इन हेलीकॉप्टर को ‘उत्कृष्ट’ और ‘सुरक्षित’ बताते हुए, पूर्व सैन्य अधिकारियों और रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सियाचिन ग्लेशियर जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और स्थानों में उनका उपयोग सैकड़ों घंटों से किया जा रहा है. इनकी विश्वसनीयता और सुरक्षा ने इसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित वीआईपी के लिए पसंदीदा हेलीकॉप्टर बना दिया है.

जांच के आदेश
वायु सेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल फली एच मेजर के मुताबिक हेलीकॉप्टर में वाइस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्ड है. इससे हादसे के बारे में सही वजहों का पता चलेगा. बता दें कि हादसे को लेकर पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि तमिलनाडु के कून्नूर के पास घने कोहरे के कारण सेना का हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में जनरल रावत सहित कुल 13 लोगों मौत हुई है. रावत वेलिंगटन में स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में लेक्चर देने जा रहे थे

Related Articles

Back to top button