Uncategorized

बेहतर स्वास्थ्य और समाज का निर्माण जागरण से ही संभव-डाक्टर तिवारी

लोरमी-मनियारी साहित्य एवम सेवा समिति लोरमी के सचिव व शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने सड़क दुर्घटना तथा तंबाकू के खतरे से बचने के लिए छात्र छात्राओ को प्रशिक्षण दिया ।डाक्टर तिवारी ने बाल सहयोगी का महत्व, किशोर एवं किशोरियो से समाज की अपेक्षाकृत,तंबाकू के सेवन से उत्पन्न खतरनाक बीमारियो,सड़क दुर्घटना के कारणो, तथा सावधानियो पर विस्तृत प्रकाश डाला।नशा को नाश का जड बतलाते हुए

डाक्टर तिवारी ने इससे स्वयं बचने और पूरे समाज को इस बुराई से बचाने का आग्रह किया।उन्होने बिना लाइसेंस गाडी चलाने,गलत दिशा,मोबाइल, गलत ओवरटेक,नशायुक्त, हेल्मेट विहीन,तथा ट्रेफिक नियम के उल्लंघन से बचने का भी आह्वान किया।नशा सेवन से मुह का केन्द्र,बी पी, लकवा,व दिल का दौरा पड़ने की संभावना बढ जाने की बाते भी डाक्टर तिवारी ने बतलायी।

उक्त अवसर पर शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक श्री जागरण पटेल मनोज सिंह सुरेश ध्रुव, भोलेश्वर जायसवाल, रामकुमार मार्को,श्रीमती शैलकुमारी पटेल मणिशंकर तिवारी,श्रीमती सुनीता सिन्द्राम ,श्रीमती कविता उइके, स्वसहायता समूह के सदस्य तथा छात्राओ ने प्रशिक्षण मे भाग लिया।सभी ने जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास भी किया।

Related Articles

Back to top button