छत्तीसगढ़

कांग्रेस और किसान का रिस्ता अटूट – चोवा The relationship between the Congress and the farmer is unbreakable – Chova

कबीरधाम छत्तीसगढ़

*कांग्रेस और किसान का रिस्ता अटूट – चोवा*

जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी स. लोहारा के पदाधिकारियों ने मोहगांव, मोतीमपुर, बिडोरा सोसाइटी में नये धान खरीदी सत्र में धान खरीदी का शुभारंभ किया एवं मोतिमपुर नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया।
सोसायटी में धान खरीदी का शुभारंभ करने वालों में मोतिमपुर में लीलाधनुक वर्मा, नेतराम जंघेल, डाकवर सिंह मेरावी, शरद बांगली, चोवाराम साहू, आत्मा राम खुसरो, संतोष कुमार मरकाम, सुंदर साहू, चंद्र कुमार सिंवारे, पंकज साहू, टेकम खुसरो, हगरु साहू, भागवत साहू, रामकुमार साहू सरपंच, मोहित बारबा, बुधारी बारमने, मोहगांव मे दिलीप साहू, मधुसुधन साहू, रोशन साहू, सुखनदंन साहू, काशीराम मरकाम, जगमोहन पटेल, गंगाराम साहू, बिडोरा मे नेतराम जंघेल, मंजू शरद बांगली, बलराम कश्यप, चोवाराम साहू, पुनक झारिया, रुपेन्द्र वर्मा, उत्तम गुप्ता, खेलावन सेन, राधे दुबे, गोवर्धन यादव, हुमान साहू, गुप्ता साहू, सियन चतुर्वेदी, दीलीप साहू, ताज मोहम्मद ने शुभारंभ किया।

वहीं कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी चोवा साहू ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली यह सरकार किसानों की सरकार है। छत्तीसगढ़ की 80 प्रतिशत लोग खेती-किसानी पर निर्भर है। राज्य सरकार किसानों हित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग एक लाख करोड़ रुपये के बजट में 26 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधे दे रहे है। हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण लगभग 10 हजार करोड रूपए का कर्ज माफ किया। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के साथ-साथ सब्सिडी अनुदान की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से प्रदान की जा रही है।
चोवा ने कहा कि वर्तमान समय में आदिवासी क्षेत्रों के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले जहां 7 प्रकार कीे वनोपजों की खरीदी होती थी, वही हमारी सरकार इसे बढ़ाकर 52 वनोपजों की खरीदी कर रही है। तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 2500 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये कर दिया गया है। गांव, गरीब, आदिवासी और किसान हमारे विकास के केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भूमिहीन मजदूरों को भी प्रति वर्ष 6000 रुपए देगी।

Related Articles

Back to top button