छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ट्राफिक एवं आरटीओं ने लगाया तीन दिवसीय शिविर

व्यवसायिक वाहनों के फिटनेस, कागजात,लायसेंस सहित सभी चीजों का किये जांच

भिलाई।  दुर्ग-भिलाई में संचालित व्यवसायिक एवं यात्री वाहनों के सुरक्षित आवागमन हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 28, 29 एवं 30 जुलाई को जंजगिरी मैदान चरोदा एवं दुर्ग बस स्टैंड में वाहन जाँच शिविर का आयोजन किया गया था। 30 जुलाई को आयोजित शिविर में बस स्टैंड दुर्ग में कुल-139 यात्री बसों का जांँच किया गया। जांच में बसो की मेकेनिकल फि टनेस एवं दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा, रोड टेक्स एवं चालक/परिचालको की ड्रायविंग लायसेंस की जांँच की गयी। जिसमें से 34 यात्री बस मेकेनिकल त्रुटियाँं एवं दस्तावेज की कमी से अनफि ट पायी गयी, 23 बसो मे रिफ्लेक्टर नही लगे थे 7 बसों का इंडिकेटर खराब था 3 वाहनों का रोड टेक्स की मियाद खत्म हो चुकी थी एवं 1 बस चालक के पास हेवी लायसेंस नही था, जिसे परिवहन विभाग द्वारा समय देकर जल्द से जल्द कमियों को दुर करने के लिये हिदायत दी गयी। शिविर में कुल 280 चालक/परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 27 चालक/परिचालकों में मोतियाबिंद पाया गया एवं 50 लोगों को प्रेस बायोपिक दोष पाया गया जिन्हे नि:शुल्क उपचार एवं उचित सलाह दिया गया और जनरल फि जिशियनों द्वारा अन्य शारीरिक जाँंच कर उचित ईलाज व सलाह दी गयी।  शिविर का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित परिवहन एवं यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक करना एवं प्रोत्साहित करना है जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना एवं जान माल की हानि को रोका जा सकें।

Related Articles

Back to top button